फरीदाबाद: नगर निगम कमिश्नर ने शहर में डाेर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली ईकोग्रीन कंपनी की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए अल्टीमेटम दिया है. कमिश्नर ने कंपनी प्रबंधन को 7 दिन के अंदर शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने का टारगेट दिया है और एसा न करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने शहर के सभी 40 वार्डों की साफ-सफाई पर नजर रखने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन के कई विभाागोंं के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद पुलिस का 'तीसरी आंख' पर नहीं कोई ध्यान, अधिकतर CCTV हैं खराब
सभी 40 नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के हालात की जानकारी निगम कमिश्नर को देंगे. निगम प्रशासन ने 30 जून तक पूरे शहर को गारबेज फ्री शहर बनाने का संकल्प लिया है. इस मुहिम में सभी को साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया गया.
निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने सोमवार को सेक्टर 12 हुडा कंवेंशन सेंटर में समीक्षा बैठक कर रहे थे. बता दें कि तीन साल पहले राज्य सरकार ने फरीदाबाद और गुरुग्राम में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए चीनी कंपनी ईक्रोग्रीन से करार किया था, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी कंपनी अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रही है.
सिर्फ 40 फीसदी यूनिटों को ही मिल पा रही सर्विस
निगम कमिश्नर ने बैठक में बताया कि नगर निगम सीमा में जितने यूनिट हैं उनमें से महज 40 फीसदी यूनिट को ही कंपनी सर्विस दे पा रही है जो कि चिंता का विषय है. उन्हाेंने सफाई पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिस सिस्टम में हम लोग काम कर रहे हैं वो पूरी तरह से फेल है.
ये भी पढ़ें: भारतीय युवाओं की बढ़ने लगी विदेशी भाषाओं में रूचि, शहर-शहर खुलने लगे हैं कोचिंग इंस्टिट्यूट
उन्होंने कहा कि आप शहर में जिधर भी निकल जाएं कूड़ों के ढेर ही नजर आते हैं, खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शहर के हालात को देखकर नाराजगी जता चुके हैं. हमें इस सिस्टम को ठीक करना होगा.
निगम कमिश्नर ने कहा कि दो महीने पहले भी कंपनी के कामकाज की समीक्षा की थी, समय भी दिया गया था लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है और किसी भी शहर को ज्यादा दिनों तक गंदा नहीं रख सकते. उन्हाेंने कहा कि जहां भी गाड़ी की जरूरत हो और मैनपॉवर की उसे लगाकर शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: निजी बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री घोषणा में करवा दिए करोड़ों के काम- नीरज शर्मा
शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए निगम कमिश्नर ने नगर निगम समेत अन्य कई विभागाें के 40 अधिकारियों को सभी 40 वार्डों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. ये अधिकारी समय समय पर निगम कमिश्नर को अपनी रिपोर्ट देंगे.