फरीदाबाद: दो महीने से लापता बच्चे को पुलिस और स्टेट क्राइम टीम ने ऋषिकेश से बरामद कर लिया है. आपको बता दें कि बच्चा दो महीने पहले स्कूल जाते समय लापता हो गया था. जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने बच्चे के लापता होने का कारण स्कूल प्रशासन पर लगाया था.
दो महीने से था लापता
परिजनों का आरोप था कि स्कूल में बच्चे पर पढ़ाई को लेकर ज्यादा दबाव बनाया गया था, जिसके बाद बच्चा परेशान होकर कहीं चला गया था. लगभग दो महीने से बच्चे को ढुंढ़ने का प्रयास जारी था.
जब बच्चे के बारे में पता चला
बच्चे का सुराग लगने के बाद उसके परिजन और स्टेट क्राइम की टीम ऋषिकेश पहुंची और बच्चे को सकुशल बरामद कर अपने साथ ले आए. लगभग दो महीने बाद अपने बच्चे को सकुशल देखकर परिवार के अंदर खुशियों की लहर दौड़ गई.
ये भी जाने- प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना: हरियाणा ने यूपी, बिहार को छोड़ा पीछे, ऐसे बना नंबर वन
इस कारण हुआ था बच्चा लपता
बच्चे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ना तो उस पर स्कूल से परेशानी थी, ना ही घर से. बच्चे ने बताया कि वो दिमागी तौर से कुछ परेशान चल रहा था, जिसके चलते उसने अपनी मर्जी से अपने गांव के लिए ट्रेन से निकला था. लेकिन उसकी ट्रेन छूट गई तो वे ऋषिकेश पहुंच गया था.
स्कूल में नहीं था पढ़ाई को लेकर दबाव
ऋषिकेश में उसका बैग चोरी हो गया जिसके बाद उसका घर से संपर्क टूट गया था. जब उसका मन नहीं लगा तो उसने अपने परिजनों को फोन कर इसकी सूचना दी जिसके बाद उसे सकुशल बरामद कर लिया गया. उसने बताया कि उसके ऊपर स्कूल में पढ़ाई या घर का कोई दबाव नहीं था. अपने बच्चे को वापस पाकर ये परिवार अब खुश है और पुलिस का शुक्रिया अदा कर रहा है.