ETV Bharat / state

Faridabad: महिला थाना NIT की टीम ने महिलाओं के साथ भद्दे कमेंट करने वाले 3 मनचलों को किया काबू - फरीदाबाद की खबर

फरीदाबाद की दुर्गा शक्ति टीम ने महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले 3 मनचलों को पकड़ा है. साथ ही उनकी काउंसलिंग की गई और उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि अगली बार वह ऐसी हरकत करते पाए गए तो उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. (Faridabad Mahila police caught 3 mischievous)

Faridabad Mahila police caught 3 mischievous
महिला थाना NIT की टीम ने महिलाओं के साथ भद्दे कमेंट करने वाले 3 मनचलों को किया काबू
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 2:33 PM IST

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया और दुर्गा शक्ति की टीम ने महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले 3 मनचलों को काबू किया है. पूछताछ करने पर पता चला कि मनचले युवक छात्र हैं, जो आने-जाने वाली छात्राओं और महिलाओं पर भद्दे कमेंट पास करते हैं. (Faridabad Mahila police)

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए मनचलों में राहुल कॉलोनी में रहने वाले राहुल और विशाल और पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाले दीपक को काबू किया गया है. महिला सुरक्षा में ऐसे मनचलों को काबू करने के लिए महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मौजूद रहते हैं. इसी प्रकार महिला थाना एनआईटी और दुर्गा शक्ति की टीम ने एनआईटी पांच नंबर कन्या विद्यालय के सामने से 3 मनचलों को काबू किया.

छेड़छाड़ करने वाले युवकों के परिजनों को थाने बुलाया गया और उनकी काउंसलिंग की गई और उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि अगली बार वह ऐसी हरकत करते पाए गए तो उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसमें उन्हें जेल तक जाना पड़ सकता है. उसके पश्चात महिला थाना प्रभारी माया ने स्कूल की छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया.

उन्होंने बताया कि महिला पुलिस सादी वर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बीच मौजूद रहती है. कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि महिलाएं सुरक्षित रहें, निडर रहें और स्वस्थ रहें. महिला पुलिस की टीम ने महिलाओं और युवतियों को अपराधों के प्रति सतर्क रहने और महिला हिंसा के प्रति आवाज उठाने के लिए जागरूक किया और महिला थाना प्रभारी ने महिलाओं व युवतियों को दुर्गा शक्ति कार्यक्रम के तहत कानूनी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपराधों और महिला हिंसा जैसी घटनाओं के खिलाफ अपनी आवाज उठानी होगी. किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना 112 पर दे सकते हैं. इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 1091 पर भी संपर्क कर सकते हैं. फरीदाबाद में 3 जोन में 3 महिला थाना है. इसके अतिरिक्त सभी थानों में महिला हेल्पलाइन खोली गई है. महिलाओं विरुद्ध अपराध होने पर किसी भी थाने की महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. (Faridabad Mahila police caught 3 mischievous)

ये भी पढ़ें: Jhajjar crime news: टेलर के पास माप देने गई थी महिला, कर दी गंदी हरकत

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया और दुर्गा शक्ति की टीम ने महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले 3 मनचलों को काबू किया है. पूछताछ करने पर पता चला कि मनचले युवक छात्र हैं, जो आने-जाने वाली छात्राओं और महिलाओं पर भद्दे कमेंट पास करते हैं. (Faridabad Mahila police)

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए मनचलों में राहुल कॉलोनी में रहने वाले राहुल और विशाल और पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाले दीपक को काबू किया गया है. महिला सुरक्षा में ऐसे मनचलों को काबू करने के लिए महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मौजूद रहते हैं. इसी प्रकार महिला थाना एनआईटी और दुर्गा शक्ति की टीम ने एनआईटी पांच नंबर कन्या विद्यालय के सामने से 3 मनचलों को काबू किया.

छेड़छाड़ करने वाले युवकों के परिजनों को थाने बुलाया गया और उनकी काउंसलिंग की गई और उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि अगली बार वह ऐसी हरकत करते पाए गए तो उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसमें उन्हें जेल तक जाना पड़ सकता है. उसके पश्चात महिला थाना प्रभारी माया ने स्कूल की छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया.

उन्होंने बताया कि महिला पुलिस सादी वर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बीच मौजूद रहती है. कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि महिलाएं सुरक्षित रहें, निडर रहें और स्वस्थ रहें. महिला पुलिस की टीम ने महिलाओं और युवतियों को अपराधों के प्रति सतर्क रहने और महिला हिंसा के प्रति आवाज उठाने के लिए जागरूक किया और महिला थाना प्रभारी ने महिलाओं व युवतियों को दुर्गा शक्ति कार्यक्रम के तहत कानूनी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपराधों और महिला हिंसा जैसी घटनाओं के खिलाफ अपनी आवाज उठानी होगी. किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना 112 पर दे सकते हैं. इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 1091 पर भी संपर्क कर सकते हैं. फरीदाबाद में 3 जोन में 3 महिला थाना है. इसके अतिरिक्त सभी थानों में महिला हेल्पलाइन खोली गई है. महिलाओं विरुद्ध अपराध होने पर किसी भी थाने की महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. (Faridabad Mahila police caught 3 mischievous)

ये भी पढ़ें: Jhajjar crime news: टेलर के पास माप देने गई थी महिला, कर दी गंदी हरकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.