फरीदाबाद: 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला में इस बार नॉर्थ ईस्ट के 8 राज्य थीम स्टेट के रूप में शामिल हुए हैं. यहां पर इन राज्यों की हस्तशिल्प कलाओं का स्टॉल लगाया गया है, लेकिन जहां पर इनकी स्टॉल लगाई गई है, वहां पर एक भी शौचालय नहीं है. ऐसे में इन्हें शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए करीब 600 मीटर दूर जाना पड़ता है. मेले में हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से शौचालय लगाया गया है लेकिन वह बंद है. मेले में शौचालय कहां है, इसको लेकर साइन मार्क भी नहीं लगाए गए हैं. जिसके कारण पर्यटकों को इधर-उधर भटकना पड़ता है.
हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से मेले में शौचालय बनाया गया है, जिसे देखकर लोग यहां आते हैं लेकिन इसके बंद होने के कारण पर्यटक इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं. पर्यटकों को इसका दरवाजा खोजने के लिए इसकी पूरी परिक्रमा लगानी पड़ती है. इसके दरवाजे को वेल्डिंग कर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. ऐसे में पर्यटकों को दूसरा शौचालय खोजने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है.
पढ़ें: Surajkund Mela 2023: लोक गायिका मालिनी अवस्थी के गानों पर झूमे दर्शक
क्योंकि मेला परिसर में शौचालयों के लिए कहीं भी कोई साइन मार्क नहीं बनाए गए हैं. वहीं जहां पर यह शौचालय हैं, वहीं पर थीम स्टेट नॉर्थ ईस्ट की स्टॉल लगी हुई हैं. जिनमें एक स्टॉल संचालक तो दिव्यांग है, उन्हें इसके बंद होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन्हें शौचालय जाने के लिए 600 मीटर दूर जाकर वापस आना पड़ता है.
पढ़ें: Haryana Budget 2023: बजट से पहले CM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- राज्य का बजट होगा खास
मेले में सार्वजनिक सुविधाओं की तलाश कर रहे ऐसे ही दो पर्यटकों ने बताया कि मेले में शौचालय की कमी है. जो शौचालय यहां बनाए गए हैं, वे बंद हैं. यह दोनों पर्यटक भी हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से बनाए गए शौचालय का दरवाजा खोजते नजर आए. उन्होंने बताया कि उन्हें शौचालय बंद होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट को इस ओर ध्यान देना चाहिए. मेले में मूलभूत सुविधाओं के बारे में बताते हुए इनके साइन मार्क तो जरूर लगाने चाहिए. इन अव्यवस्थाओं को लेकर मेला प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है.