फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सेक्टर-25 में मजदूर को मालिक द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. मालिक ने इतनी बुरी तरह से मजदूर को पीटा कि उसका पांव तोड़ डाला. आरोपी वारदात के बाद पीड़ित को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गए. जिसके चलते पीड़ित पूरी रात कड़कड़ाती सर्दी में खुले आसमान के नीचे पड़ा रहा. फिलहाल घायल का इलाज बादशाह खान सिविल अस्पताल में चल रहा है.
पैसे मांगने पर मजदूर की पिटाई: पीड़ित रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात जब वह मालिक से अपनी दिहाड़ी के 500 रुपये मांगने लगा, तो मालिक ने उसे बुरी तरह पीट दिया. पीड़ित ने बताया कि मूल रूप से वह इटावा का रहने वाला है. वह सेक्टर-55 के लेबर चौक पर रहता है और दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है. उसने बताया कि बीते शनिवार को वह गंगा राम टेंट हाउस की तरफ से सेक्टर-25 में काम करने के लिए गया था. जिसके बाद गंगाराम टेंट हाउस के मालिक के छोटे बेटे ने कहा कि तीन गाड़ियों में माल लोड करना है.
दो लोगों ने मिलकर पीटा: जिसके बाद पीड़ित ने तीनों गाड़ियां लोड कर दी. फिर उसने कहा कि दो गाड़ियां और लोड करनी है. जिसके बाद पीड़ित ने एक और गाड़ी लोड कर दी. लेकिन पांचवीं गाड़ी लोड करने के लिए गया तो माल बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर था. जिसके चलते पीड़ित ने कहा कि आपने तीन गाड़ियां लोड करने के लिए कहा था. लेकिन मैंने चार गाड़ियां लोड कर दी है. अब वह पांचवीं गाड़ी लोड नहीं करेगा.
पीड़ित ने कानूनी कार्रवाई की मांग की: पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसने जब अपनी दिहाड़ी के 500 रुपये मांगे तो गंगाराम टेंट हाउस मालिक के छोटे बेटे ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद मालिक का बड़ा बेटा भी आ गया और दोनों ने उसे बुरी तरह से पीटा. इस दौरान उन्होंने उसके पांव पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया. जिसके चलते उसका पैर फ्रैक्चर हो गया और सारी रात टूटे पैर से वह जमीन पर ही पड़ा रहा. पीड़ित ने इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में ईंट भट्ठे पर पानी की टंकी फटने से दो मजदूरों की मौत, एक असम तो दूसरी बिहार की थी निवासी
ये भी पढ़ें: नूंह में पेड़ काटने से गिरा बिजली का पोल, हादसे में तीन घायल, एक गंभीर