फरीदाबाद: सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद फरीदाबाद के खोरी गांव में करीबन 10 हजार मकानों को तोड़ा जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने खोरी गांव के निवासियों को 11 जून तक का समय दिया है. 12 जून से जिला प्रशासन तोड़फोड़ की कार्रवाई को शुरू करेगा.
इसी बीच अब खोरी गांव के लोगों ने धरना शुरू कर दिया है. खोरी गांव के सैकड़ों परिवार सड़क पर बैठ गए हैं. लोगों का कहना है कि हम मर जाएंगे, लेकिन अपने गांव घरों को नहीं छोड़ेंगे. खोरी गांव के निवासियों से ईटीवी भारत की टीम ने 10 जून को बातचीत की थी. यहां के लोगों ने कहा था कि ये उनके साथ अन्याय हो रहा है.
खोरी गांव में 10 हजार मकानों को तोड़ेगा प्रशासन
गौरतलब है कि फरीदाबाद जिला प्रशासन के द्वारा खोरी गांव की मॉनिटरिंग की जा रही है और सभी विभागों के साथ चर्चा करने के बाद प्लान तैयार करके तोड़फोड़ को शुरू किया जाएगा. डीसी ने बताया कि अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ इसको लेकर बैठक की जा चुकी है और बैठक में किस तरह से पूरी तोड़फोड़ को अंजाम दिया जाना है इसके लिए ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- फरीदाबाद: खोरी गांव में लोगों के बेघर होने का खतरा, कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
जिला उपायुक्त ने बताया कि तोड़फोड़ के लिए बाकायदा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी, क्योंकि इस तोड़फोड़ में 10 हजार मकानों को तोड़ा जाएगा और फरीदाबाद में होने वाली ये अब तक की सबसे बड़ी तोड़फोड़ होगी, जो 6 हफ्ते तक लेगी. ऐसे में किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के कंधों पर होगी.
ये भी पढे़ं- फरीदाबाद के खोरी गांव में 10 हजार मकानों को तोड़ेगा प्रशासन, हजारों परिवार होंगे बेघर!