फरीदाबाद: दो नंबर इलाके के केला देवी मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. खबर है कि चोर बीती रात माता श्री केला देवी मंदिर का ताला तोड़कर दान पात्र में रखें लगभग एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया. सुबह जब पुजारी मंदिर में पहुंचे तो चोरी का पता चला. जिसकी शिकायत पुजारियों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर में लगे सीसीटीवी की जांच की.
सीसीटीवी फुटेज में चोर दानपात्र से चोरी करता नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है. इस मामले की जानकारी देते हुए मंदिर प्रधान विजय कुमार ने बताया कि मंदिर के पुजारी जब सुबह पूजा करने के लिए पहुंचे. तब उन्हें मंदिर का ताला टूटा दिखाई दिया. जब वो अंदर घुसे, तो उन्हें मंदिर का दान पात्र भी टूटा हुआ दिखाई दिया जिसमें से लगभग 1 लाख रुपये चोरी किए गए हैं.
इसकी सूचना पुजारी ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जब मंदिर में लगे सीसीटीवी को चेक किया गया, तो चोर मंदिर में चोरी करता दिखाई दिया. मंदिर में आने से पहले चोर ने रेकी की थी. इसके बाद लोहे की रॉड की मदद से उसने मंदिर के गेट का ताला थोड़ा, फिर मंदिर में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर ने पहले सीसीटीवी के मुंह को ऊपर की ओर कर दिया.
चोर दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया. जांच अधिकारी चेतन ने बताया कि उन्हें मंदिर में चोरी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है. जिसके आधार पर चोर की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव, पति के खिलाफ मामला दर्ज