फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. 3 अगस्त को फरीदाबाद के खेड़ी कलां गांव से राकेश नाम के व्यक्ति के गुम होने के मामले को डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है. क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी दीपक कुमार की टीम ने मृतक की पत्नी और स्कूल में मृतक की पत्नी के साथ काम कर रहे बंटी को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की. इसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर राकेश की हत्या करने की बात कबूल कर ली है. जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए मृत व्यक्ति की पत्नी और उसके प्रेमी बंटी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को 27 अगस्त तक पुलिस की रिमांड पर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Faridabad Crime News: फरीदाबाद के दो अलग-अलग गांव में पुरानी रंजिश में चली गोली, दो युवक और एक बुजुर्ग महिला घायल
वहीं, मामले को लेकर एसीपी क्राइम अमन यादव ने शनिवार को बताया कि, हत्या मामले में मृतक की पत्नी (उम्र- 32 वर्ष) और बंटी (उम्र- 38 वर्ष)को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बंटी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के अडिंग गांव का रहने वाला है. वर्तमान में ओल्ड फरीदाबाद में रह रहा था. मृतक की पत्नी और आरोपी महिला फरीदाबाद के खेड़ी कलां एरिया में रहती है. मृतक राकेश पिछले एक साल से निजी स्कूल की बस पर कंडक्टर की नौकरी करता था. उसी स्कूल में आरोपी बंटी पिछले 7 साल से कर रहा था, जबकि आरोपी महिला पिछले चार-पांच साल से स्कूल में हाउसकीपिंग का काम कर रही थी. आरोपी बंटी और मृतक राकेश की पत्नी का आपस में प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते मृतक राकेश की पत्नी ने प्रेमी बंटी के साथ मिलकर अपने पति राकेश की हत्या करने की योजना बनाई.
2 अगस्त को आरोपी बंटी, राकेश को अपने साथ शराब पिलाने के बहाने से आगरा कैनाल नहर के पास ले गया. जहां पर दोनों शराब पीने लगे. जब राकेश नशे में पूरी तरह से बेसुध हो गया तो आरोपी बंटी ने मौका देखकर राकेश के सिर के पीछे ईंट मारकर नहर में धक्का दे दिया. इसके बाद राकेश की पत्नी यानी आरोपी महिला ने योजना के तहत अपने पति राकेश के गुम होने की सूचना 3 अगस्त को बीपीटीपी थाने में दी.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में PTI टीचर पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप, स्कूल पहुंचे परिजनों ने किया हंगामा, केस दर्ज
वहीं, पुलिस जब इस मामले की जांच में जुटी और इस सिलसिले में पूछताछ शुरू की गई तो पुलिस को स्कूल में काम करने वाले आरोपी बंटी पर शक हुआ. जांच के आधार पर पुलिस ने 17 अगस्त को आरोपी बंटी को चंदीला चौक भुडना से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या करने के बारे में पुलिस को जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बंटी को अदालत में पेश कर 27 अगस्त तक रिमांड पर ले लिया है.
अभी तक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बंटी का मृतक राकेश की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. राकेश अपनी पत्नी को आरोपी बंटी से मिलने से रोकता था. दोनों आरोपियों ने राकेश को अपने रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई और योजना के तहत वारदात को अंजाम दे दिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 अगस्त को आरोपित महिला को गांव खेड़ी कलां से गिरफ्तार किया. आरोपी महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है.
मृतक राकेश और उसकी पत्नी को तीन बच्चे और आरोपी बंटी को एक बच्चा है. आरोपी से पूछताछ के बाद 19 अगस्त को पलवल के गांव छाजू नगर एरिया से आगरा कैनाल से एसडीआरएफ की टीम की सहायता से मृतक राकेश का शव बरामद किया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. आरोपी बंटी को अदालत में पेश कर 27 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर ले लिया है. पुलिस, आरोपी बंटी और मृतक की पत्नी से पूछताछ में जुटी है. - पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह