फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में पुलिस ने दो वाहन चोर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पकड़े गए दोनों आरोपी वाहनों की चोरी करते थे. आरोपियों के नाम हरेंद्र और विशाल बताए जा रहे हैं. दोनों ही आरोपी खेड़ी पुल थाना एरिया के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Vehicle Theft In Faridabad: फरीदाबाद में वाहन चोरी करने वाली गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 बाइक और 3 स्कूटी बरामद
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित बीपीटीपी पुल से गिरफ्तार किया था. जो आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में घूम रहे थे. आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करके उन्हें गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया और पुलिस रिमांड के दौरान जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इससे पहले चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोटरसाइकिल तथा 2 स्कूटी, एक बैटरी, लोहे कि दो जाली सहित 9500 रुपये बरामद कर चोरी की आठ वारदातों को सुलझाया.
पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करते हैं और जैसे ही कोई वाहन या समान हाथ लगता है. तो उसे चोरी करके फरार हो जाते हैं. चोरी के उक्त मामलों के अलावा आरोपी हरेंद्र के खिलाफ एक मुकदमा चोरी तथा आरोपी विशाल के खिलाफ एक मुकदमा अवैध हथियार का दर्ज है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.