फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 फरीदाबाद की टीम ने फिरौती, लूट, स्नैचिंग और अवैध हथियार के मामले में संलिप्त इनामी बदमाश हिमांशु उर्फ जंगली, मनोज उर्फ बिल्ला के फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि इनामी बदमाशों का आधार कार्ड उसने अपने पते पर बनवाया था. पकड़े गये आरोपी का कम्प्यूटर भी जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- रियल क्राइम स्टोरी लिखने के लिए खुद क्रिमिनल बना युवक, पहुंच गया जेल, जानिए ये दिलचस्प मामला
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोज उर्फ ब्रह्मदत्त है. आरोपी गुरुग्राम के कृष्णा कॉलोनी का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर उसे फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट बनाने के आरोप में 17 जुलाई को पकड़ा है. आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश करके 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था.
ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने मां-बाप समेत 2 बहनों को मारा चाकू, सभी अस्पताल में भर्ती
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वो मूल रुप से रेवाड़ी के कुमरोधा का रहने वाला है. पिछले 15 साल से वो गुरुग्राम में रह रहा है. साल 2010 से लगातार आधार कार्ड, पासपोर्ट और पैन कार्ड बनाने का काम भीम नगर चौक पर करता था. उस समय सरकार ने आधार कार्ड बनाने का प्राइवेट संस्थाओं को ठेका दिया था. पहले सरपंच, पार्षद या संस्था के अधिकारी द्वारा लेटर पैड पर लिखकर देने से भी आधार कार्ड आसानी से बन जाते थे.
फरीदाबाद पुलिस ने 7 जुलाई को 50-50 हजार के इनामी बदमाशों जंगली और बिल्ला को गिरफ्तार किया था. कई संगीन मामलों में वांछित ये बदमाश करीब 13 साल से फरार थे. बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अपहरण करके देहरादून में रखी गई एक महिला और उसकी बेटी को उनके कब्जे से छुड़ाया था. इन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को पता चला कि उनके आधार कार्ड और पासपोर्ट फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर बनवाये गये थे. इसी मामले में फर्जी आधार और पासपोर्ट बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने और किन लोगों के आधार कार्ड फर्जी बनाये थे, उसकी जांच पड़ताल अभी चल रही है.
पकड़े गये मनोज की दोस्ती 2015-16 में इनामी बदमाश जंगली व बिल्ला से हो गई. पैसे के लालच में उसने आरोपियो का आधार कार्ड अपने मकान का पता दिखाकर बनाया और उसके बाद उनका पासपोर्ट भी बना दिया. फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर आरोपी ने बदमाशों का पासपोर्ट बनवाया था. गिरफ्तार मनोज से पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग कंप्यूटर भी बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में सूटकेस में मिला युवक का शव, टीशर्ट पर लिखा मिला- अबे भाभी है तेरी