ETV Bharat / state

Faridabad Crime News: फरीदाबाद में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार, कई वारदात का खुलासा, कीमती गहने बरामद - Faridabad Crime Branch

Faridabad Crime News: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने अवैध हथियार सहित वाहन और घरों में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में चोरी की कई वारदातों का खुलासा हुआ है. आरोपियों के पास से चोरी के गहने समेत कई चीजें बरामद हुई हैं.

Faridabad Crime News
Faridabad Crime News
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 28, 2023, 5:36 PM IST

फरीदाबाद: चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने अवैध हथियार सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की 5 वारदातों का खुलासा किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान असिफ अली, सुनील और अजय उर्फ भाटी के रूप में हुई है. आरोपी करीब 3 महीने पहले आए ही अन्य मामले में जमानत पर जेल से बाहर आए थे. इससे पहले वाहन और घरों में चोरी समेत अवैध हथियार पोक्सो ऐक्स सहित 8 मुकदमों में जेल जा चुके हैं.

पुलिस के मुताबिक जमानत पर आने के बाद आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे डाला. उनके पास से सोने की 3 अंगूठी, 1 चेन, 1 लॉकेट, 2 जोड़ी कान की बाली, नाक की लौंग, 1 मंगलसूत्र लॉकेट सहित, 1 जोड़ी कान की झुमकी, चांदी की 10 जोड़ी पायल, 9 जोड़ी बिछिया तथा चोरी की बाईक बरामद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- Encounter in Faridabad: फरीदाबाद में एनकाउंटर मामले में क्राइम ब्रांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी आसिफ अली पर्वतीय कॉलोनी का, सुनील सुरुरपुर का और आरोपी अजय उर्फ भाटी यादव कॉलोनी का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच टीम एएसआई सुरेश, मुख्य सिपाही अमित, जवाहर, सिपाही संदीप, अमित और अंकित ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्याली चौक से उन्हें काबू किया. आरोपियों से 2 देसी कट्टा, 2 जिन्दा राउंड कारतूस और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. जिसमें आरोपी सुनील और आसिफ से 1-1 देसी कट्टा और जिंदा राउंड कारतूस तथा आरोपी अजय उर्फ भाटी से बटनदार चाकू मिला है. आरोपियों के खिलाफ थाना सारन में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- Faridabad Suicide Case: फरीदाबाद में 11वीं के दो छात्रों के शव बरामद, आत्महत्या करने का शक, पुलिस जांच में जुटी

आरोपियों को पूछताछ के लिए 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी 2 देसी कट्टे, 2 जिंदा राउंड कारतूस और चाकू को पलवल के कोट गांव के रहने वाले जमील से 15000 हजार रुपये में वारदात को अंजाम देने के लिए खरीद कर लाए थे. आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं.

आरोपी जमील अवैध हथियार के मामले में जेल में बंद था. जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया. आरोपियो ने चोरी के गहनों को IIFL गोल्ड लोन कंपनी और मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कंपनी से 24 हजार 684 रुपये में गिरवी रखकर लोन लिया था. आरोपियों से थाना सारन, डबुआ, सेक्टर-58 और मजेसर के 8 वाहन चोरी व घरों में चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है. तीनों आरोपियों पर वाहन चोरी, अवैध हथियार, घरों में चोरी के 8 मामले दर्ज हैं. आरोपी आसिफ अली पर पोक्सो ऐक्ट के तहत भी केस दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News: फरीदाबाद में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, झगड़े के केस में मांगी थी 50 हजार की रिश्वत

फरीदाबाद: चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने अवैध हथियार सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की 5 वारदातों का खुलासा किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान असिफ अली, सुनील और अजय उर्फ भाटी के रूप में हुई है. आरोपी करीब 3 महीने पहले आए ही अन्य मामले में जमानत पर जेल से बाहर आए थे. इससे पहले वाहन और घरों में चोरी समेत अवैध हथियार पोक्सो ऐक्स सहित 8 मुकदमों में जेल जा चुके हैं.

पुलिस के मुताबिक जमानत पर आने के बाद आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे डाला. उनके पास से सोने की 3 अंगूठी, 1 चेन, 1 लॉकेट, 2 जोड़ी कान की बाली, नाक की लौंग, 1 मंगलसूत्र लॉकेट सहित, 1 जोड़ी कान की झुमकी, चांदी की 10 जोड़ी पायल, 9 जोड़ी बिछिया तथा चोरी की बाईक बरामद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- Encounter in Faridabad: फरीदाबाद में एनकाउंटर मामले में क्राइम ब्रांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी आसिफ अली पर्वतीय कॉलोनी का, सुनील सुरुरपुर का और आरोपी अजय उर्फ भाटी यादव कॉलोनी का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच टीम एएसआई सुरेश, मुख्य सिपाही अमित, जवाहर, सिपाही संदीप, अमित और अंकित ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्याली चौक से उन्हें काबू किया. आरोपियों से 2 देसी कट्टा, 2 जिन्दा राउंड कारतूस और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. जिसमें आरोपी सुनील और आसिफ से 1-1 देसी कट्टा और जिंदा राउंड कारतूस तथा आरोपी अजय उर्फ भाटी से बटनदार चाकू मिला है. आरोपियों के खिलाफ थाना सारन में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- Faridabad Suicide Case: फरीदाबाद में 11वीं के दो छात्रों के शव बरामद, आत्महत्या करने का शक, पुलिस जांच में जुटी

आरोपियों को पूछताछ के लिए 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी 2 देसी कट्टे, 2 जिंदा राउंड कारतूस और चाकू को पलवल के कोट गांव के रहने वाले जमील से 15000 हजार रुपये में वारदात को अंजाम देने के लिए खरीद कर लाए थे. आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं.

आरोपी जमील अवैध हथियार के मामले में जेल में बंद था. जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया. आरोपियो ने चोरी के गहनों को IIFL गोल्ड लोन कंपनी और मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कंपनी से 24 हजार 684 रुपये में गिरवी रखकर लोन लिया था. आरोपियों से थाना सारन, डबुआ, सेक्टर-58 और मजेसर के 8 वाहन चोरी व घरों में चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है. तीनों आरोपियों पर वाहन चोरी, अवैध हथियार, घरों में चोरी के 8 मामले दर्ज हैं. आरोपी आसिफ अली पर पोक्सो ऐक्ट के तहत भी केस दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News: फरीदाबाद में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, झगड़े के केस में मांगी थी 50 हजार की रिश्वत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.