ETV Bharat / state

फरीदाबाद में रविंद्र मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, आरोपी ने लूटपाट के इरादे से दिया था वारदात को अंजाम

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने पांच दिन पहले कोराली रोड पर हुए ब्लाइंड मर्डर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने लूटपाट के इरादे से युवक की हत्या की (Murder of man with intention of robbery) थी. इसके बाद आरोपी ने युवक की पहचान छिपाने के लिए शव पर पराली डालकर आग लगा दिया था.

Ravindra Murder Case Faridabad
फरीदाबाद में रविंद्र मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार, लूटपाट के इरादे से दिया था वारदात को अंजाम
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 2:01 PM IST

फरीदाबाद : इंडस्ट्रियल सिटी फरीदाबाद में रविंद्र मर्डर केस ( Ravindra Murder Case Faridabad) की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रशांत उर्फ जैकी के रूप में हुई है जो कि फरीदाबाद की जुन्हेड़ा गांव का रहने वाला है. आरोपी की उम्र करीब 25 वर्ष है और वह नशा करने का आदी है तथा नशे की आपूर्ति के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है.


पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 27-28 नवंबर की रात साइकिल सवार कोराली के रहने वाले रविंद्र नाम के व्यक्ति के साथ लूटपाट के इरादे से उस पर हमला किया था. जब रविंद्र ने विरोध किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से वार करके रविंद्र की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. तिगांव पुलिस स्टेशन में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई. क्राइम ब्रांच की टीम में आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त की जा रही थी. आगे की कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार (Murder Accused Arrested) कर लिया.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशेड़ी है. ये किसी प्रकार का काम धंधा नहीं करता. लोगों के साथ लूटपाट करके ही नशा करता है. मृतक रविंद्र कोराली गांव का रहने वाला था. जो फरीदाबाद के सेक्टर 68 में चाय की दुकान करता था. 27-28 नवंबर की शाम वह रोजाना की तरह शाम 7 बजे साइकिल पर अपने घर जा रहा था. उस दिन आरोपी नशे की तलाश में इधर उधर भटक रहा था. जिसने कोराली जुन्हेड़ा गांव के बॉर्डर पर रविंद्र को रोककर उसके साथ लूटपाट करने की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें-Suicide In Sonipat: बेटे की हत्या की दोषी महिला ने जेल में किया सुसाइड, उम्र कैद की हुई थी सजा

रविंद्र की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने मृतक की जेब में रखे 1200 रुपये निकाल लिए. इसके बाद आरोपी उसे पास के खेतों में ले गया. आरोपी को डर था कि कहीं रविंद्र आस-पास के गांव का ही ना हो इसलिए उसने पहचान छिपाने के लिए पास में रखी पराली डालकर उसमें आग लगा दी. आरोपी के कब्जे से वारदात में उपयोग फरसा बरामद किया गया है.

पुलिस पूछताछ जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी लूटपाट, स्नैचिंग, अवैध हथियार वगैरह के चार मुकदमे दर्ज हैं. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

फरीदाबाद : इंडस्ट्रियल सिटी फरीदाबाद में रविंद्र मर्डर केस ( Ravindra Murder Case Faridabad) की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रशांत उर्फ जैकी के रूप में हुई है जो कि फरीदाबाद की जुन्हेड़ा गांव का रहने वाला है. आरोपी की उम्र करीब 25 वर्ष है और वह नशा करने का आदी है तथा नशे की आपूर्ति के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है.


पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 27-28 नवंबर की रात साइकिल सवार कोराली के रहने वाले रविंद्र नाम के व्यक्ति के साथ लूटपाट के इरादे से उस पर हमला किया था. जब रविंद्र ने विरोध किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से वार करके रविंद्र की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. तिगांव पुलिस स्टेशन में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई. क्राइम ब्रांच की टीम में आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त की जा रही थी. आगे की कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार (Murder Accused Arrested) कर लिया.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशेड़ी है. ये किसी प्रकार का काम धंधा नहीं करता. लोगों के साथ लूटपाट करके ही नशा करता है. मृतक रविंद्र कोराली गांव का रहने वाला था. जो फरीदाबाद के सेक्टर 68 में चाय की दुकान करता था. 27-28 नवंबर की शाम वह रोजाना की तरह शाम 7 बजे साइकिल पर अपने घर जा रहा था. उस दिन आरोपी नशे की तलाश में इधर उधर भटक रहा था. जिसने कोराली जुन्हेड़ा गांव के बॉर्डर पर रविंद्र को रोककर उसके साथ लूटपाट करने की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें-Suicide In Sonipat: बेटे की हत्या की दोषी महिला ने जेल में किया सुसाइड, उम्र कैद की हुई थी सजा

रविंद्र की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने मृतक की जेब में रखे 1200 रुपये निकाल लिए. इसके बाद आरोपी उसे पास के खेतों में ले गया. आरोपी को डर था कि कहीं रविंद्र आस-पास के गांव का ही ना हो इसलिए उसने पहचान छिपाने के लिए पास में रखी पराली डालकर उसमें आग लगा दी. आरोपी के कब्जे से वारदात में उपयोग फरसा बरामद किया गया है.

पुलिस पूछताछ जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी लूटपाट, स्नैचिंग, अवैध हथियार वगैरह के चार मुकदमे दर्ज हैं. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.