फरीदाबाद: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बुधवार को फरीदाबाद में प्रदर्शन किया. लगातार बढ़ रहे दाम के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद जिले में पैदल मार्च निकाला और साथ ही साथ नए कृषि कानूनों को लेकर भी कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज पेट्रोल की कीमत 100 रुपये लीटर के पार जा चुकी है. बीजेपी राज में महंगाई चरम पर है. गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार का बजट इसके कारण प्रभावित हो रहा है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगे टैक्स को कम करने की मांग की.
ये भी पढ़िए: मजदूर अधिकार कार्यकर्ता नौदीप कौर को नहीं मिली जमानत, 26 फरवरी को अगली सुनवाई
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र और हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के कारण गरीब और आम जनता की कमर टूट चुकी है, जिससे लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. आने वाले वक्त में जनता बीजेपी को अच्छा सबक सिखाएगी.