ETV Bharat / state

फरीदाबाद में देर रात यूपी रोडवेज बस का एक्सीडेंट, तेज रफ्तार के चलते ड्राइवर ने खोया नियंत्रण, कई यात्री घायल - faridabad local news

हरियाणा के फरीदाबाद में यूपी रोडवेज की बस का एक्सीडेंट (UP Roadways Bus Accident in Faridabad) हो गया. तेज रफ्तार के चलते ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस हाइवे की रेलिंग पर चढ़कर पिलर से टकरा गई. हादसे में कई यात्री घायल हो गये जिन्हें सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

faridabad bus accident
UP Roadways Bus Accident in Faridabad
author img

By

Published : May 10, 2023, 11:52 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. इस हादसे में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए. दरअसल यूपी रोडवेज की एक बस फरीदाबाद होते हुए उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद डिपो जा रही थी. इसी बीच सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन के पास रफ्तार ज्यादा होने की वजह से बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस हाईवे पर लगे ग्रिल पर चढ़ती हुई डिवाइडर के पिलर से जा टकराई.

एक्सीडेंट इतना भयानक था कि बस के ड्राइवर सीट की तरफ का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हादसे में ड्राइवर समेत दर्जनभर सवारियों को चोटें आई हैं. एक्सीडेंट होते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गये और बस में मौजूद सवारियों को नीचे उतारा. घायल ड्राइवर समेत कई लोगों को एंबुलेंस के जरिए फरीदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे की खबर मिलते ही फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मी ने बताया कि ये हादसा ओवर स्पीड की वजह से हुआ है. रात का समय होने के चलते सड़क खाली थी. इसलिए ड्राइवर तेज गति से बस को चला रहा था. वो सामने जा रही एक कार को ओवरटेक कर रहा था. इसी दौरान ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस रेलिंग से टकरा गई. एक्सीडेंट की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने खाली कराया.

इस हादसे में ड्राइवर को ज्यादा चोट आई है, जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उसे जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बस में बैठी कई सवारी भी घायल हुई है. दिन के समय इस हाइवे पर गाड़ियों की भीड़ रहती है लेकिन रात होने की वजह से सड़क खाली थी. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. आसपास कोई दूसरी गाड़ी भी नहीं थी, इसलिए एक बड़ा हादसा टल गया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में टायर फटने से गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, नेशनल हाईवे पर बिखरे गैस सिलेंडर, देखें वीडियो

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. इस हादसे में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए. दरअसल यूपी रोडवेज की एक बस फरीदाबाद होते हुए उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद डिपो जा रही थी. इसी बीच सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन के पास रफ्तार ज्यादा होने की वजह से बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस हाईवे पर लगे ग्रिल पर चढ़ती हुई डिवाइडर के पिलर से जा टकराई.

एक्सीडेंट इतना भयानक था कि बस के ड्राइवर सीट की तरफ का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हादसे में ड्राइवर समेत दर्जनभर सवारियों को चोटें आई हैं. एक्सीडेंट होते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गये और बस में मौजूद सवारियों को नीचे उतारा. घायल ड्राइवर समेत कई लोगों को एंबुलेंस के जरिए फरीदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे की खबर मिलते ही फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मी ने बताया कि ये हादसा ओवर स्पीड की वजह से हुआ है. रात का समय होने के चलते सड़क खाली थी. इसलिए ड्राइवर तेज गति से बस को चला रहा था. वो सामने जा रही एक कार को ओवरटेक कर रहा था. इसी दौरान ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस रेलिंग से टकरा गई. एक्सीडेंट की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने खाली कराया.

इस हादसे में ड्राइवर को ज्यादा चोट आई है, जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उसे जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बस में बैठी कई सवारी भी घायल हुई है. दिन के समय इस हाइवे पर गाड़ियों की भीड़ रहती है लेकिन रात होने की वजह से सड़क खाली थी. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. आसपास कोई दूसरी गाड़ी भी नहीं थी, इसलिए एक बड़ा हादसा टल गया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में टायर फटने से गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, नेशनल हाईवे पर बिखरे गैस सिलेंडर, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.