ETV Bharat / state

फरीदाबाद के छोरे ने नेशनल किक बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक, मां ने घेवर खिलाकर किया स्वागत - नेशनल किक बॉक्सिंग

हरियाणा के खिलाड़ी खेलों में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. फरीदाबाद जिले के देव ने भी नेशनल किक बॉक्सिंग (Faridabad boy won gold medal) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता है. उनकी इस कामयाबी पर जिले के लोगों में खुशी की लहर है.

faridabad boy won gold
फरीदाबाद के छोरे ने नेशनल किक बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 4:41 PM IST

फरीदाबाद: कोलकाता में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में (National Kick boxing championship in Kolkata) बल्लभगढ़ के देव ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. देव के पदक जीतने से उसका परिवार बेहद खुश है. जीते के बाद अपने घर लौटे देव का उसकी मां ने घेवर खिला कर स्वागत किया है. देव ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से खिलाड़ी आए थे और कॉम्पिटिशन बहुत टफ था.

उसने मुकाबले के लिए कड़ी मेहनत की थी जिसके चलते उसे पदक जीतने में सफलता मिली. उसने कहा कि प्रतियोगिता के लिए वो कई महीने से तैयारियां कर रहा था. उसे उम्मीद थी कि वो पदक जरुर जीतेगा लेकिन स्वर्ण पदक जीतने की आस उसे भी नहीं थी. देव सेक्टर 3 में रहता है और उसकी उम्र अभी 14 साल है. 5 साल पहले ही देव ने किक बॉक्सिंग की तैयारी शुरु की थी. अभी तक वो कई पदक जीत चुका है. चैंपियन मार्शल आर्ट अकादमी में वो कोचिंग ले रहा है.

लक्षमण चंद उसके कोच हैं जो उसे कई सालों से किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं. लक्षमण चंद ने कहा कि देव की कड़ी मेहनत और लगन ने हरियाणा को स्वर्ण पदक दिलवाया है. प्रतियोगिता के लिए कई कई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ये सफलता मिली है. उन्हें उम्मीद है कि देव आगे भी देश के लिए पदक जीतेगा. कोलकाता में मिली इस बड़ी जीत से देव के हौंसले बुलंद हैं. उसका बड़ा टेस्ट अब इटली में होने (National Kickboxing championship in Italy) वाली प्रतियोगिता में होगा.

इटली में आयोजित प्रतियोगिता में दुनियाभर से खिलाड़ी भाग लेंगे. इसलिए इस प्रतियोगिता के लिए देव विशेष ट्रेनिंग ले रहा है. देव का परिवार मूल रुप से गांव हरफला का रहने वाला है. किक बॉक्सिंग में उसके शानदार प्रदर्शन पर उसे बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा (sima trikha mla badkhal in faridabad) व जिला उपायुक्त भी सम्मानित कर चुके हैं.

फरीदाबाद: कोलकाता में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में (National Kick boxing championship in Kolkata) बल्लभगढ़ के देव ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. देव के पदक जीतने से उसका परिवार बेहद खुश है. जीते के बाद अपने घर लौटे देव का उसकी मां ने घेवर खिला कर स्वागत किया है. देव ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से खिलाड़ी आए थे और कॉम्पिटिशन बहुत टफ था.

उसने मुकाबले के लिए कड़ी मेहनत की थी जिसके चलते उसे पदक जीतने में सफलता मिली. उसने कहा कि प्रतियोगिता के लिए वो कई महीने से तैयारियां कर रहा था. उसे उम्मीद थी कि वो पदक जरुर जीतेगा लेकिन स्वर्ण पदक जीतने की आस उसे भी नहीं थी. देव सेक्टर 3 में रहता है और उसकी उम्र अभी 14 साल है. 5 साल पहले ही देव ने किक बॉक्सिंग की तैयारी शुरु की थी. अभी तक वो कई पदक जीत चुका है. चैंपियन मार्शल आर्ट अकादमी में वो कोचिंग ले रहा है.

लक्षमण चंद उसके कोच हैं जो उसे कई सालों से किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं. लक्षमण चंद ने कहा कि देव की कड़ी मेहनत और लगन ने हरियाणा को स्वर्ण पदक दिलवाया है. प्रतियोगिता के लिए कई कई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ये सफलता मिली है. उन्हें उम्मीद है कि देव आगे भी देश के लिए पदक जीतेगा. कोलकाता में मिली इस बड़ी जीत से देव के हौंसले बुलंद हैं. उसका बड़ा टेस्ट अब इटली में होने (National Kickboxing championship in Italy) वाली प्रतियोगिता में होगा.

इटली में आयोजित प्रतियोगिता में दुनियाभर से खिलाड़ी भाग लेंगे. इसलिए इस प्रतियोगिता के लिए देव विशेष ट्रेनिंग ले रहा है. देव का परिवार मूल रुप से गांव हरफला का रहने वाला है. किक बॉक्सिंग में उसके शानदार प्रदर्शन पर उसे बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा (sima trikha mla badkhal in faridabad) व जिला उपायुक्त भी सम्मानित कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.