फरीदाबाद: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण का असर लगातार फरीदाबाद (Faridabad Air Pollution) में भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में अगर फरीदाबाद की आज की एक्यूआई (Air Quality Index) की बात करें, तो कई इलाकों में सुबह 400 के पार पाया हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 नवंबर से तेज हवाओं का दौर जारी होगा. इससे कुछ हद तक प्रदूषण को कम होने में मदद मिलेगी, जिससे लोगों को राहत की सांस मिल सकती है.
फरीदाबाद शहर में औसत एक्यूआई (AQI) 416 है. वहीं जिले के बाकी इलाकों की बात करें तो NIT का पॉल्यूशन लेवल अब 445 पार हो चुका है. सेक्टर 11 का एक्यूआई 457 से घटकर 452 पर आ गया है. सेक्टर 16 का एक्यूआई का 427 से घटकर 420 पर आ गया है. सेक्टर 30 का भी 401 से घटकर कर 395 एक्यूआई पर आ गया है. वहीं बल्लभगढ़ में पॉल्यूशन लेवल सुबह तक 259 पर दर्ज किया गया और अब यह बढ़कर 261 हो गया है.
इस गंभीर प्रदूषण पर स्थानीय निवासियों का कहना है सड़कों पर उड़ती धूल, कंट्रक्शन के लगातार होते काम और सड़कों पर बड़े वाहनों की वजह से भी प्रदूषण हो रहा है. जिसकी वजह से लोगों को पिछले 2 महीने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि नगर निगम की तरफ से पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया तो जा रहा है. प्रदूषण का असर कम होता नहीं दिख रहा.
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.
ये पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: हरियाणा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है रेट
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP