ETV Bharat / state

फरीदाबाद: सरकारी सहायता प्राप्त अग्रवाल महाविद्यालय को नैक से मिली A++ श्रेणी

देश भर के कॉलेजों ने अपनी अपनी रिपोर्ट नैक परिषद को सौंपी थी. उसके बाद फिर से राष्ट्रीय मूल्यांकन परिषद ने कॉलेजों का मूल्यांकन किया, जिसमें इस कॉलेज को A++ श्रेणी मिली है.

author img

By

Published : May 4, 2019, 8:23 AM IST

Updated : May 4, 2019, 8:47 AM IST

सरकारी सहायता प्राप्त अग्रवाल महाविद्यालय, फरीदाबाद

फरीदाबाद: सरकारी सहायता प्राप्त अग्रवाल महाविद्यालय ने नैक के मूल्यांकन में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर हरियाणा का नाम रोशन किया है. महाविद्यालय प्रबंधन ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. ये पहली बार है जब भारत में किसी सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालय ने यह उपलब्धि हासिल की है. कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि महाविद्यालय में अब रोजगार परक शिक्षा भी छात्रों को मुहैया कराई जाएगी, ताकि छात्रों को कॉलेज की पढ़ाई के पूरा होने पर नौकरी भी मिल सके.

दिसम्बर 2018 से नैक की तैयारियां चल रही थी. देश भर के कॉलेजों ने अपनी अपनी रिपोर्ट नैक परिषद को सौंपी थी. उसके बाद राष्ट्रीय मूल्यांकन परिषद ने कॉलेजों का मूल्यांकन किया, जिसमें इस कॉलेज को A++ दर्जा मिला. 4 हजार से ज्यादा छात्रों को शिक्षा देने वाले अग्रवाल महाविद्यालय को देश की राष्ट्रीय मूल्यांकन परिषद से A ++ दर्जा मिलने से शहरवासियों में खुशी का माहौल है. साथ ही अब इस महाविद्यालय में विदेशी छात्रों के भी दाखिले की संभावनाएं बढ़ गई है.इससे पहले साल 2014 में नैक की ओर से कॉलेजों का निरीक्षण किया गया था.

कृष्णकांत, प्रिंसिपल

फरीदाबाद: सरकारी सहायता प्राप्त अग्रवाल महाविद्यालय ने नैक के मूल्यांकन में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर हरियाणा का नाम रोशन किया है. महाविद्यालय प्रबंधन ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. ये पहली बार है जब भारत में किसी सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालय ने यह उपलब्धि हासिल की है. कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि महाविद्यालय में अब रोजगार परक शिक्षा भी छात्रों को मुहैया कराई जाएगी, ताकि छात्रों को कॉलेज की पढ़ाई के पूरा होने पर नौकरी भी मिल सके.

दिसम्बर 2018 से नैक की तैयारियां चल रही थी. देश भर के कॉलेजों ने अपनी अपनी रिपोर्ट नैक परिषद को सौंपी थी. उसके बाद राष्ट्रीय मूल्यांकन परिषद ने कॉलेजों का मूल्यांकन किया, जिसमें इस कॉलेज को A++ दर्जा मिला. 4 हजार से ज्यादा छात्रों को शिक्षा देने वाले अग्रवाल महाविद्यालय को देश की राष्ट्रीय मूल्यांकन परिषद से A ++ दर्जा मिलने से शहरवासियों में खुशी का माहौल है. साथ ही अब इस महाविद्यालय में विदेशी छात्रों के भी दाखिले की संभावनाएं बढ़ गई है.इससे पहले साल 2014 में नैक की ओर से कॉलेजों का निरीक्षण किया गया था.

कृष्णकांत, प्रिंसिपल
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/fbfc5244b6c5c92bba32e2524a9a977520190503084816/9a2de6b22b0cf4ca720464d702897bda20190503084816/256b10


एंकर।
पहली बार भारत मे सरकारी सहायता प्राप्त अग्रवाल महाविद्यालय ने नैक के मूलयांकन में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर हरियाणा का नाम रोशन किया है । महाविद्यालय प्रबंधन ने आज प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी महाविद्यालय मैं अब रोजगार परक शिक्षा भी छात्रों को मुहैया कराई जा सकेगी ताकि बच्चों को कॉलेज की पढ़ाई के  पूरा होने पर नौकरी भी मिल सके।
वीओ।
दिसम्बर 2018 से नैक की तैयारियां की जा रही थी ।देश भर के कॉलेजों ने अपनी अपनी रिपोर्ट्स नैक परिषद को सोंपी गईं ।इससे पहले साल 2014 में नैक द्वारा कालेजो का निरक्षण किया गया था लेकिन उसके बाद फिर से राष्ट्रीय मूल्याकन परिषद ने कालेजो का मूलयांकन किया जिसमें इस कॉलेज को A++ श्रेणी का दर्जा मिला है अब हरियाणा में  A ++ कालेज से पढ़ने वाले बच्चों को अग्रवाल कॉलेज में पढ़ने का मौका मिलेगा ।देश की राष्ट्रीय मूलयांकन परिषद ने 4 हजार से ज्यादा बच्चो को शिक्षा देने वाले अग्रवाल महाविद्यालय को दर्जा मिलने से शहरवासियों में खुसी है साथ ही अब इस महाविद्यालय में विदेशों से बच्चो के दाखिले की संभावनाएं भी बढ़ गई है।
बाइट। प्रिंसिपल कृष्णकांत

Last Updated : May 4, 2019, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.