फरीदाबाद: गांव खोरी के जंगलों की जमीन को खाली कराए जाने के लिए बुधवार से शुरू होने वाली तोड़फोड़ को अभी रोक दिया गया है. पहले प्रशासन के द्वारा एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा और उसके बाद लगातार तोड़फोड़ जारी रहेगी. जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करने के लिए 6 हफ्ते के अंदर गांव में तोड़फोड़ की जाएगी, लेकिन उससे पहले एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा.
प्रशासन के द्वारा खोरी गांव की मॉनिटरिंग की जाएगी और सभी विभागों के साथ चर्चा करने के बाद प्लान तैयार करके तोड़फोड़ को शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोगों को 2 दिन का समय क्षेत्र खाली कराने के लिए दिया गया है. जिला उपायुक्त के द्वारा अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ इसको लेकर बैठक की जा चुकी है और बैठक में किस तरह से पूरी तोड़फोड़ को अंजाम दिया जाना है. इसके लिए ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- फरीदाबाद में वन क्षेत्र की जमीन से अतिक्रमण हटाने के निर्देश, सुप्रीम कोर्ट ने 6 हफ्ते का दिया समय
जिला उपायुक्त ने बताया कि तोड़फोड़ के लिए बाकायदा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी, क्योंकि इस तोड़फोड़ में 10 हजार मकानों को तोड़ा जाएगा और फरीदाबाद में होने वाली ये अब तक की सबसे बड़ी तोड़फोड़ होगी, जो 6 हफ्ते तक लेगी. ऐसे में किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के कंधों पर होगी.
प्रशासन के द्वारा खोरी गांव में रहने वाले लोगों को पहले ही सूचना दे दी गई है कि वो अपने मकानों को खाली कर दूसरे स्थानों पर चले जाएं. लेकिन ऐसे में लोग वहां पर अपने लिए वैकल्पिक स्थान की मांग कर रहे हैं. इससे पहले भी लोगों ने अदालत में अपने लिए वैकल्पिक मकान की मांग की थी, लेकिन अदालत के द्वारा उनकी इस मांग को खारिज कर दिया गया था.
ये भी पढे़ं- फरीदाबाद: खोरी गांव में लोगों के बेघर होने का खतरा, कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल