फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर 17 स्थित मेसर्स स्वास्तिक एयर कंडीशन के अकाउंट मैनेजर (faridabad account manger sucide) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक अकाउंट मैनेजर रविंद्र शर्मा की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार फर्म मालिक शैलेंद्र शर्मा और उसकी पिए नीरू को बताया है.
मृतक अकाउंट मैनेजर (account manger) के बेटे लक्ष्य कुमार की शिकायत पर जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है. सुसाइड नोट की जांच कराई जा रही है. जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के सेक्टर 16 निवासी रविंद्र शर्मा मेसर्स स्वास्तिक एयर कंडिशन में बतौर अकाउंट मैनेजर के पद पर 16 साल से नौकरी कर रहे थे. लॉकडाउन के बीच नौकरी चले जाने से रविंद्र काफी परेशान थे.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: थाने के बाहर पिता और बेटी ने की आत्महत्या की कोशिश, ये है वजह
मृतक के बेटे लक्ष्य कुमार ने जीआरपी को दी शिकायत में कहा है कि उनके पिताजी इस फर्म के लिए बड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम किया और सारी जिम्मेदारी संभाली थी. लक्ष्य कुमार ने आरोप लगाया कि फर्म मे काम करने वाली नीरू नाम की महिला के उकसाने पर फर्म मालिक शैलेन्द्र शर्मा ने रविंद्र शर्मा को परेशान और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जिसके बाद तंग आकर रविंद्र शर्मा ने ओल्ड फरीदाबाद अंडर पास के नजदीक ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.
सुसाइड नोट में लिखी पूरी कहानी
जीआरपी को मिले सुसाइड नोट में अकाउंट मैनेजर रविंद्र शर्मा ने लिखा है कि मेरे मालिक शैलेन्द्र शर्मा ने 16 साल नौकरी करने के बाद अपनी पीए नीरु शर्मा के बहकावे में आकर मुझे नौकरी से निकाल दिया है. अब उम्र के इस पड़ाव में मुझे नौकरी ढूंढने मे बहुत दिक्कत आ रही है, इसलिए मैं दिमागी रुप से परेशान चल रहा हूं और आत्महत्या का निर्णय ले रहा हूं. आत्महत्या नीरू शर्मा और शैलेन्द्र शर्मा की वजह से ही करनी पड़ रही है.
ये भी पढ़िए: यूट्यूब वीडियो से ट्रेनिंग लेकर नौकर ने मालिक के बैंक खाते से उड़ाए लाखों रुपये
लक्ष्य का कहना है कि फर्म मालिक और उसकी पीए ने 11 मार्च 2021 को नौकरी छोड़ने के लिए कह दिया था. लॉकडाउन की वजह से रविंद्र को कहीं दूसरी जगह नौकरी नहीं मिली. लक्ष्य का आरोप है कि 4 दिन पहले फर्म मालिक शैलेन्द्र शर्मा और उसकी पीए नीरू ने रविंद्र शर्मा को नौकरी से निकाल दिया और 16 साल का हिसाब देने से भी मना कर दिया. जिसके चलते रविंद्र शर्मा ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने रविंद्र शर्मा के बेटे के बायन और सुसाइड नोट के आधार पर फर्म मालिक और उसकी पीए के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.