ETV Bharat / state

अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा - protest against QRG hospital

पथरी के दर्द की शिकायत में भर्ती कराए गए मरीज की सेक्टर 16 स्थित क्यूआरजी अस्पताल में मौत हो गई. मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 4:25 AM IST

फरीदाबादः पथरी के दर्द की शिकायत में भर्ती कराए गए मरीज की सेक्टर 16 स्थित क्यूआरजी अस्पताल में मौत हो गई. मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

मृतक के भाई की माने तो भगवत एक नवंबर की रात को अस्पताल में आया था और उसने डॉक्टरों को अपनी पथरी की परेशानी बताई थी. जांच करने के बाद डॉक्टरों ने कहा था कि ऑपरेशन के बाद मरीज को छुट्टी दे दी जाएगी. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने मरीज के इलाज में पूरी लापरवाही बरती और इसके बाद मरीज की अस्पताल में मौत हो गई.

वहीं अस्पताल प्रबंधन की दलील है कि श्याम को कई दिनों से पथरी का दर्द हो रहा था. ऑपरेशन के लिए सारी जांच में फिट पाए जाने पर अस्पताल ने एक नवंबर को भगवत को अपने अस्पताल में दाखिल कर लिया. अस्पताल प्रबंधन की माने तो ऑपरेशन कर भी दिया गया, लेकिन जांच के दौरान कुछ कॉम्प्लीकेशन आ गई थीं. उन्हीं की वजह से भगवत की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.

अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह की माने तो डॉक्टरों पर पुराने अल्ट्रासाउंड के आधार पर मरीज का इलाज करने का आरोप लगा है, जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ कर रही है और इलाज के सारे कागज भी मांग रही है. जिला प्रशासन ने पूरी घटना के संबंध में सिविल सर्जन को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. सिविल सर्जन की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में किसी तरह की कोई कार्रवाई की जाएगी.

फरीदाबादः पथरी के दर्द की शिकायत में भर्ती कराए गए मरीज की सेक्टर 16 स्थित क्यूआरजी अस्पताल में मौत हो गई. मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

मृतक के भाई की माने तो भगवत एक नवंबर की रात को अस्पताल में आया था और उसने डॉक्टरों को अपनी पथरी की परेशानी बताई थी. जांच करने के बाद डॉक्टरों ने कहा था कि ऑपरेशन के बाद मरीज को छुट्टी दे दी जाएगी. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने मरीज के इलाज में पूरी लापरवाही बरती और इसके बाद मरीज की अस्पताल में मौत हो गई.

वहीं अस्पताल प्रबंधन की दलील है कि श्याम को कई दिनों से पथरी का दर्द हो रहा था. ऑपरेशन के लिए सारी जांच में फिट पाए जाने पर अस्पताल ने एक नवंबर को भगवत को अपने अस्पताल में दाखिल कर लिया. अस्पताल प्रबंधन की माने तो ऑपरेशन कर भी दिया गया, लेकिन जांच के दौरान कुछ कॉम्प्लीकेशन आ गई थीं. उन्हीं की वजह से भगवत की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.

अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह की माने तो डॉक्टरों पर पुराने अल्ट्रासाउंड के आधार पर मरीज का इलाज करने का आरोप लगा है, जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ कर रही है और इलाज के सारे कागज भी मांग रही है. जिला प्रशासन ने पूरी घटना के संबंध में सिविल सर्जन को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. सिविल सर्जन की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में किसी तरह की कोई कार्रवाई की जाएगी.

Intro:


एंकर- पथरी के दर्द की शिकायत में भर्ती कराए गए मरीज की फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित क्यूआरजी अस्पताल में मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने जहां डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया वहीं परिजनों ने अस्पताल के बाहर और पुलिस चौकी के बाहर जमकर प्रदर्शन भी किया। पूरी घटना में फरीदाबाद के सिविल सर्जन को जांच सौंपी गई है और उनकी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पुलिस इस घटना के संबंध में किसी तरह की कोई कार्रवाई करेगी।


वीओ- दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित क्यूआरजी अस्पताल का है, जहां अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। मरीज की मौत के बाद पीड़ित परिजन यहां हंगामा भी कर रहे हैं। हुआ यूं कि 1 नवंबर की रात को पलवल के श्याम नगर में रहने वाला 32 वर्षीय भगवत दयाल शर्मा पथरी के दर्द की शिकायत में क्यूआरजी अस्पताल में दाखिल हुआ था। जहां कल रात उसकी मौत हो गई। पुलिस की माने तो डॉक्टरों पर पुराने अल्ट्रासाउंड के आधार पर मरीज का इलाज करने का आरोप लगा है जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ कर रही है और इलाज के सारे कागज भी मांग रही है। जिला प्रशासन ने पूरी घटना के संबंध में सिविल सर्जन को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। सिविल सर्जन की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में किसी तरह की कोई कार्रवाई की जाएगी।


बाईट- सूबे सिंह, पुलिस प्रवक्ता, फरीदाबाद पुलिस


वीओ- मृतक के भाई की माने तो खुद अपने पैरों पर चलकर भगवत 1 नवंबर की रात को अस्पताल में आया था और उसने डॉक्टरों को अपनी पथरी की परेशानी बताई थी। जांच करने के बाद डॉक्टरों ने कहा था - आ ऑपरेशन है और ऑपरेशन के बाद मरीज को छुट्टी दे दी जाएगी। लेकिन डॉक्टरों ने मरीज के इलाज में पूरी लापरवाही बरती और कल रात मरीज की अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है यह सब डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही हुआ है इसलिए उनके खिलाफ परिजनों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।


बाईट- मृतक का भाई


वीओ-3- वहीं अस्पताल प्रबंधन की माने तो पलवल का रहने वाला श्याम को कई दिनों से पथरी का दर्द हो रहा था। ऑपरेशन के लिए सारी जांच में फिट पाए जाने पर अस्पताल ने एक नवंबर को भगवत को अपने अस्पताल में दाखिल कर लिया। अस्पताल प्रबंधन की माने तो ऑपरेशन कर भी दिया गया लेकिन कई बार जांच के दौरान कुछ कम प्लीकेशन आ जाती हैं उन्हीं की वजह से भगवत की तबीयत बिगड़ गई और कल उसकी मौत हो गई।


बाईट- अस्पताल प्रबंधनBody:hr_far_03_Death_of_patient_vis_bite_7203403Conclusion:hr_far_03_Death_of_patient_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.