फरीदाबादः पथरी के दर्द की शिकायत में भर्ती कराए गए मरीज की सेक्टर 16 स्थित क्यूआरजी अस्पताल में मौत हो गई. मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
मृतक के भाई की माने तो भगवत एक नवंबर की रात को अस्पताल में आया था और उसने डॉक्टरों को अपनी पथरी की परेशानी बताई थी. जांच करने के बाद डॉक्टरों ने कहा था कि ऑपरेशन के बाद मरीज को छुट्टी दे दी जाएगी. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने मरीज के इलाज में पूरी लापरवाही बरती और इसके बाद मरीज की अस्पताल में मौत हो गई.
वहीं अस्पताल प्रबंधन की दलील है कि श्याम को कई दिनों से पथरी का दर्द हो रहा था. ऑपरेशन के लिए सारी जांच में फिट पाए जाने पर अस्पताल ने एक नवंबर को भगवत को अपने अस्पताल में दाखिल कर लिया. अस्पताल प्रबंधन की माने तो ऑपरेशन कर भी दिया गया, लेकिन जांच के दौरान कुछ कॉम्प्लीकेशन आ गई थीं. उन्हीं की वजह से भगवत की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह की माने तो डॉक्टरों पर पुराने अल्ट्रासाउंड के आधार पर मरीज का इलाज करने का आरोप लगा है, जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ कर रही है और इलाज के सारे कागज भी मांग रही है. जिला प्रशासन ने पूरी घटना के संबंध में सिविल सर्जन को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. सिविल सर्जन की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में किसी तरह की कोई कार्रवाई की जाएगी.