ETV Bharat / state

Faridabad News: फरीदाबाद में ईमानदारी की मिसाल, कबाड़ की आलमारी में मिले वैष्णो देवी के सोने-चांदी के छतर, डेंटर ने लौटाए वापस - फरीदाबाद न्यूज

फरीदाबाद में ईमानदारी की मिसाल देखने को मिली है. जहां एक डेंटर ने अलमारी ठीक करते समय अलमारी में रखे माता रानी के सोने-चांदी के छत्तर वापस लौटाए हैं. खबर में विस्तार से जानें

Faridabad Ram Avtaar Jawahar Colony
फरीदाबाद में ईमानदारी की मिसाल
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 11, 2023, 11:14 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में ईमानदारी की मिसाल देखने को मिली. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि राम अवतार जवाहर कॉलोनी में डेटिंग का काम करता है. जवाहर कॉलोनी के ही रहने वाले सोनू कबाड़ी ने उसे लोहे की दो अलमारी ठीक करने को दी थी. एक अलमारी उसने ठीक करके कबाड़ी को दे दी. दूसरी अलमारी ठीक करने के लिए उसने जब अलमारी का दरवाजा खोला, तो उसमें से माता रानी का सोने का 1 छोटा छतर व 3 किलोग्राम चांदी के कई छोटे मोटे छतर प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें: Nuh News: युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, राहगीर को लौटाए 2 किलो चांदी के गहने

कबाड़ी से पूछा तो उसने बताया कि वह यह अलमारी 2 नंबर स्थित महारानी वैष्णो देवी मंदिर से स्क्रैप में खरीदकर लाया था. डेंटर यह छतर वापस लौटाना चाहता था. लेकिन वह इस बात से डर रहा था कि कहीं उस पर चोरी का आरोप ना लग जाए. इसलिए उसने 1 नंबर मार्केट के व्यापार मंडल के प्रधान श्याम बंगा जो उसके जानकार थे, उनसे संपर्क किया.

प्रधान श्याम बंगा ने थाना प्रभारी रामबीर को सारी बात बताई. थाना प्रभारी ने सारी बात समझकर डेंटर और कबाड़ी दोनों को बुलाया. इसके बाद मंदिर कमेटी के प्रधान जगदीश भाटिया को भी वहां पर बुलाया. पुलिस ने इन सभी से पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस के माध्यम से चांदी के ये छत्तर मंदिर कमेटी प्रधान को वापस लौटाए गए.

मार्केट कमेटी की तरफ से डेंटर राम अवतार की ईमानदारी के लिए उन्हें सम्मानित करते हुए माता रानी की चुनरी ओढ़ाई और माता की प्रतिमा भेंट की. मंदिर के प्रधान ने पुलिस, मार्केट के प्रधान तथा सभी सदस्यों के सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया. डेंटर की ईमानदारी ने आमजन को संदेश दिया कि ईमानदारी ही सर्वोपरि और सबसे बड़ी है. इंसान को ईमानदारी व स्वाभिमान से जीना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Panipat News Junior Boxer Parmeet Deswal Success Story: कार्टून देखकर बन गया बॉक्सर, दो गोल्ड जीतने के बाद अब बनाया बड़ा टारगेट, हरियाणा के परमित देशवॉल की सक्सेस स्टोरी

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में ईमानदारी की मिसाल देखने को मिली. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि राम अवतार जवाहर कॉलोनी में डेटिंग का काम करता है. जवाहर कॉलोनी के ही रहने वाले सोनू कबाड़ी ने उसे लोहे की दो अलमारी ठीक करने को दी थी. एक अलमारी उसने ठीक करके कबाड़ी को दे दी. दूसरी अलमारी ठीक करने के लिए उसने जब अलमारी का दरवाजा खोला, तो उसमें से माता रानी का सोने का 1 छोटा छतर व 3 किलोग्राम चांदी के कई छोटे मोटे छतर प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें: Nuh News: युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, राहगीर को लौटाए 2 किलो चांदी के गहने

कबाड़ी से पूछा तो उसने बताया कि वह यह अलमारी 2 नंबर स्थित महारानी वैष्णो देवी मंदिर से स्क्रैप में खरीदकर लाया था. डेंटर यह छतर वापस लौटाना चाहता था. लेकिन वह इस बात से डर रहा था कि कहीं उस पर चोरी का आरोप ना लग जाए. इसलिए उसने 1 नंबर मार्केट के व्यापार मंडल के प्रधान श्याम बंगा जो उसके जानकार थे, उनसे संपर्क किया.

प्रधान श्याम बंगा ने थाना प्रभारी रामबीर को सारी बात बताई. थाना प्रभारी ने सारी बात समझकर डेंटर और कबाड़ी दोनों को बुलाया. इसके बाद मंदिर कमेटी के प्रधान जगदीश भाटिया को भी वहां पर बुलाया. पुलिस ने इन सभी से पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस के माध्यम से चांदी के ये छत्तर मंदिर कमेटी प्रधान को वापस लौटाए गए.

मार्केट कमेटी की तरफ से डेंटर राम अवतार की ईमानदारी के लिए उन्हें सम्मानित करते हुए माता रानी की चुनरी ओढ़ाई और माता की प्रतिमा भेंट की. मंदिर के प्रधान ने पुलिस, मार्केट के प्रधान तथा सभी सदस्यों के सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया. डेंटर की ईमानदारी ने आमजन को संदेश दिया कि ईमानदारी ही सर्वोपरि और सबसे बड़ी है. इंसान को ईमानदारी व स्वाभिमान से जीना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Panipat News Junior Boxer Parmeet Deswal Success Story: कार्टून देखकर बन गया बॉक्सर, दो गोल्ड जीतने के बाद अब बनाया बड़ा टारगेट, हरियाणा के परमित देशवॉल की सक्सेस स्टोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.