फरीदाबाद: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे की वजह से भी वाहन चालक (E Vehicle sale In Faridabad ) इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना रहे हैं. पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की खुदरा बिक्री तीन गुणा अधिक बढ़कर चार लाख इकाई के आंकड़े को पार कर गई. इलेक्ट्रिकल वाहनों की ज्यादा डिमांड होने के कारण दोपहिया वाहनों की कीमत में भी करीब 2 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है.
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते इलेक्ट्रिकल वाहनों की मांग तेजी के साथ बढ़ रही है. पर्यावरण को लेकर बढ़ी जागरुकता के कारण भी लोगों में ई-वाहनों की मांग बढ़ रही है. इसका असर बिक्री पर दिखने लगा है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी फाडा के ताजा आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं. बात दें कि पिछले सालों के मुकाबले वर्ष 2021-22 में इन वाहनों की मांग तेजी से बढ़ी है और इनकी बिक्री 3 गुणा बढ़कर चार लाख इकाई के पार पहुंच गई है.
फाडा के आंकड़ों के मुताबिक 2019-20 में देश में 1 लाख 68 हजार 300 ई वाहन बिके थे. वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल खुदरा बिक्री तीन गुणा से अधिक होकर 4,29,217 इकाई पर पहुंच गई. इलेक्ट्रिकल वाहनों की बढ़ती मांग के चलते इलेक्ट्रिकल दोपहिया वाहनों पर करीब 2 हजार रुपये की बढ़ोतरी भी हुई है. देश में इस वर्ष सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिकल दो पहिया वाहनों की बिक्री हो रही है. जिसका प्रमुख कारण पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें बताई जा रही है.
इलेक्ट्रिकल दोपहिया वाहन डीलर संदीप गर्ग ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते इलेक्ट्रिकल वाहनों की खरीदारी लोग ज्यादा कर रहे हैं. वहीं रोड ट्रांसपोर्ट महंगा होने के कारण भी इलेक्ट्रिकल दोपहिया वाहनों पर कीमत बढ़ी है. इस समय ग्राहक के बीच इलेक्ट्रिकल वाहन का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP