फरीदाबाद: गुरुवार को मिस्त्र के कलाकारों ने सूरजकुंड की मुख्य चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए और पर्यटकों का जमकर मनोरंजन किया. कलाकारों ने जैसे ही चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की, लोगों ने जमकर तालियां बजाई. कलाकारों ने खेत मे काम करते हुए प्राथना करने की पस्तुति दी.
उन्होंने स्टेज पर खेत की जुताई से लेकर खेत मे फसल कटाई तक अपनी संस्कृति से जुड़े हुए कार्यक्रम पेश किए. खेत से फसल कटाई के बाद किस तरह से नौजवान महिलाएं और युवक खुशी मनाते हैं इस थीम पर उन्होंने कार्यक्रम पेश किए.
मंगलवार को सूरजकुंड मेले की शाम हिमाचल की संस्कृति से सराबोर हो उठी है. मेले में इस बार थीम स्टेट के रूप में हिमाचल प्रदेश की भागीदारी है. यह मेला 17 फरवरी तक चलेगा. हर साल की तरह इस बार भी देश विदेश से आए कलाकारों ने कई रंगारंग कार्यक्रम पेश कर मेले की रौनक बढ़ाई. मेले में पंजाब, हरियाणा की लोक संस्कृति तो दिखी ही. इसके साथ ही उज्बेकिस्तान, नाइजीरिया, नामीबिया, मेडागास्कर, मालावी से आए कलाकारों ने भी अपने देश की झलक प्रस्तुत की.
7 फरवरी से 16 फरवरी तक ये कलाकार बांधेंगे समा.
- 7 फरवरी को महाराष्ट्र के कलाकारों की प्रस्तुति
- 8 फरवरी को भोजपुरी सिंगर मालिनी अवस्थी की परफॉर्मेँस
- 9 फरवरी को राष्ट्रीय कवियों द्वारा कवि सम्मेलन
- 10 फरवरी को अन्नू सिन्हा का क्लासिकल डांस
- 11 फरवरी को वाऊ फोकर वुमनिया की प्रस्तुति व कव्वाली
- 12 फरवरी को सारेगामापा फेम सिंगर डॉ. राजू कालिया की प्रस्तुति
- 13 फरवरी को पंजाबी कलाकारों का सूफी सॉन्ग
- 14 फरवरी को पेड्डी बॉयज बैंड की प्रस्तुति
- 15 फरवरी को इंटरनैशनल कलाकारों की प्रस्तुति
- 16 फरवरी को क्लासिकल वोकल की प्रस्तुति सुभाष घोष के साथ
इस अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में हिमाचल के 70 हस्तशिल्प - हथकरघा बुनकरों व कारीगरों के स्टॉल लगाए गए हैं. पर्यटन निगम के स्टाल में हिमाचल के विभिन्न व्यंजन बनाए जा रहे हैं. जो पर्यटकों व लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं और इन्हें धाम के रूप में पत्तल में परोसा जा रहा है. हिमाचली धाम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
खासतौर पर लोगों में हरे पत्तल में भोजन करने को लेकर काफी रुचि दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हिमाचल थीम राज्य है. मेले के शुभारंभ मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी यहां पहुंचे थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेले का शुभारंभ किया था, इस मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे.