फरीदाबाद: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला शनिवार को फरीदाबाद पहुंचे. वे भिवानी में जेजेपी का पांचवे स्थापना दिवस (JJP Fifth Foundation Day in Bhiwani) को लेकर वह यहां न्योता देने आए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे और रिकॉर्ड स्थापित करें. उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल कोविड के चलते राजनीतिक गतिविधियां बाधित हो रही थी. हमें अवसर नहीं मिल पा रहा था लेकिन इस बार हम बड़े जोश के साथ स्थापना दिवस मनाएंगे.
उपमुख्यमंत्री ने पंचायती राज चुनावों में जीत दर्ज करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि खुशी की बात है कि आज शपथ ग्रहण समारोह में 50 प्रतिशत महिलाएं मौजूद थी जो कि छोटी सरकारों का एक नया आयाम है. उन्होंने कहा कि छोटी सरकार के चुनाव में 75 प्रतिशत युवा जीत कर आए हैं जिनकी उम्र 45 साल से कम है जिनमें 50% महिलाएं शामिल हैं और यह रूरल डेवलपमेंट का सपना है.
दुष्यंत चौटाला ने बॉन्ड पॉलिसी (Dushyant Chautala On Bond Policy) को लेकर कहा कि मैंने रोहतक में डॉक्टरों से मुलाकात की थी. उनकी चार मांगें थी जिस पर सीएम ने भी सहमति जताई है.उन्होंने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टरों ने तो हड़ताल समाप्त कर दी है. अब स्टूडेंट को भी हड़ताल समाप्त कर देनी चाहिए. वहीं हरियाणा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra ) के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह यात्रा कब आ रही है. मुझे इसकी जानकारी नहीं है फिर भी कोई बात नहीं है हरियाणा तो हरी की धरती है जहां सबका स्वागत है.
ये भी पढ़े-हिसार एयरपोर्ट पर 12 दिसंबर को उतरेगा 18 सीटर विमान: दुष्यंत चौटाला
जेजेपी के चुनावी एजेंडे मैं 51 सौ रुपये पेंशन करने के सवाल के जवाब में उपमख्यमंत्री ने कहा कि आगे आने वाले समय में पेंशन बढ़ाएंगे लेकिन मेरे पास सैंतालिस विधायक होते तो पेंशन 51 सौ कब की कर देता. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां गठबंधन धर्म निभा रही हैं. हमारा लक्ष्य है 2024 में दोनों पार्टियां मिलकर पहले से भी ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएंगी