ETV Bharat / state

कंपनी से ट्रक सहित 20 लाख का एल्युमीनियम लेकर फरार ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल - फरीदाबाद क्राइम न्यूज

Faridabad Aluminum Thief Arrested: 20 लाख का एल्युमिनियम ट्रक सहित लेकर फरार आरोपी ड्राइवर को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. करीब ढाई महीने पहले एक लॉजिस्टिक कंपनी में नौकरी पर आये आरोपी ने पैसे की लालच में वारदात को अंजाम दे डाला.

Faridabad Aluminum Thief Arrested
Faridabad Aluminum Thief Arrested
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 3, 2023, 6:48 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 6:54 PM IST

फरीदाबाद: पुलिस ने 20 लाख का एल्युमीनियम ट्रक समेत चोरी करके फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरीदाबाद एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम उत्तम कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गांव कटियामउ का रहने वाला है. आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने त्रिवाकूली हरदोई से एल्युमिनियम से भरी गाड़ी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

फरीदाबाद सेक्टर 8 की एक लॉजिस्टिक कंपनी के मालिक ने अपनी शिकायत में बताया था कि 1 नवंम्बर को रात के समय लोड होकर नोएडा के लिए ड्राइवर लेकर गया था. जिसमें करीब 20 लाख रुपए का एल्युमिनियम भरा हुआ था. जिसकी शिकायत पुलिस चौकी सीकरी में किसी अनजान व्यक्ति के नाम पर थी. शिकायत पर थाना सेक्टर-58 में मामला दर्ज कर गाड़ी की तलाश की जा रही थी.

ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News : ग्रेटर फरीदाबाद में युवती की लाश मिलने से हड़कंप, परिजनों ने लगाया मर्डर का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

मामले में क्राइम ब्राच सेक्टर-56 के मुख्य सिपाही गुलाम, सुभाष और सिपाही सुनील ने एरिया के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो गाड़ी का पता गदपुरी टोल का चला. टोल से आगे चेक करने पर जानकारी मिली कि गाड़ी पलवल की तरफ गई है. इसके बाद अलीगढ़ टोल और कनौज के टोल को चेक करते हुए हरदोई जाते समय गाड़ी को रास्ते में त्रिवाकूली से ड्राइवर सहित बरामद कर लिया गया.

पकड़े गये आरोपी ने गाड़ी सहित फरार होने के बाद अपना फोन बंद कर लिया था और गाड़ी में लगे जीपीएस को उखाड कर फेंक दिया था. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वो पिछले करीब ढाई महीन से कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है. आरोपी को पैसे की जरुरत थी, जिसको लेकर आरोपी ने गाड़ी चोरी कर लिया था. आरोपी गाड़ी सहित एल्युमिनियम को बेचना चहाता था. पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश करके जेल भेजा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News: डांडिया नाइट में बेटी का नंबर मांग रहे थे लड़के, फिर क्या हुआ...जिससे पिता की हो गई मौत

फरीदाबाद: पुलिस ने 20 लाख का एल्युमीनियम ट्रक समेत चोरी करके फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरीदाबाद एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम उत्तम कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गांव कटियामउ का रहने वाला है. आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने त्रिवाकूली हरदोई से एल्युमिनियम से भरी गाड़ी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

फरीदाबाद सेक्टर 8 की एक लॉजिस्टिक कंपनी के मालिक ने अपनी शिकायत में बताया था कि 1 नवंम्बर को रात के समय लोड होकर नोएडा के लिए ड्राइवर लेकर गया था. जिसमें करीब 20 लाख रुपए का एल्युमिनियम भरा हुआ था. जिसकी शिकायत पुलिस चौकी सीकरी में किसी अनजान व्यक्ति के नाम पर थी. शिकायत पर थाना सेक्टर-58 में मामला दर्ज कर गाड़ी की तलाश की जा रही थी.

ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News : ग्रेटर फरीदाबाद में युवती की लाश मिलने से हड़कंप, परिजनों ने लगाया मर्डर का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

मामले में क्राइम ब्राच सेक्टर-56 के मुख्य सिपाही गुलाम, सुभाष और सिपाही सुनील ने एरिया के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो गाड़ी का पता गदपुरी टोल का चला. टोल से आगे चेक करने पर जानकारी मिली कि गाड़ी पलवल की तरफ गई है. इसके बाद अलीगढ़ टोल और कनौज के टोल को चेक करते हुए हरदोई जाते समय गाड़ी को रास्ते में त्रिवाकूली से ड्राइवर सहित बरामद कर लिया गया.

पकड़े गये आरोपी ने गाड़ी सहित फरार होने के बाद अपना फोन बंद कर लिया था और गाड़ी में लगे जीपीएस को उखाड कर फेंक दिया था. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वो पिछले करीब ढाई महीन से कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है. आरोपी को पैसे की जरुरत थी, जिसको लेकर आरोपी ने गाड़ी चोरी कर लिया था. आरोपी गाड़ी सहित एल्युमिनियम को बेचना चहाता था. पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश करके जेल भेजा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News: डांडिया नाइट में बेटी का नंबर मांग रहे थे लड़के, फिर क्या हुआ...जिससे पिता की हो गई मौत

Last Updated : Nov 3, 2023, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.