ETV Bharat / state

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से रेनीवेल लाइन शिफ्ट होने से क्षेत्रवासियों को नहीं मिलेगा दो दिन पानी - Haryana Urban Development Authority

फरीदाबाद में पेयजल सप्लाई बंद होने की खबर से आस-पास के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लोगों का कहना है कि सप्लाई बंद करने से पहले सरकार को पानी की उचित व्यवस्था कराना चाहिए था.

Drinking water supply off
Drinking water supply off
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 1:03 PM IST

सेक्टर-2 के सामने पाइप लाइन होगी शिफ्ट

फरीदाबाद:फरीदाबाद में रेनीवेल लाइन-2 को अब दूसरी जगह शिफ्ट किये जाने का काम शुरू किया जा रहा है. इसको शिफ्ट करने का कारण दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के बीच में पाइप लाइन का आना है. पाइप लाइन शिफ्ट होने से लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 25 फरवरी तक ये काम किया जाएगा, 23 फरवरी से शिफ्टिंग कार्य की शुरूआत होनी थी. इसलिए इस लाइन की पेयजल सप्लाई बंद कर दी जाएगी. दो दिन तक इस लाइन से जुड़े सेक्टर में कॉलोनी के हजारों परिवारों को पेयजल सप्लाई नहीं मिल सकेगी. सप्लाई 23 फरवरी सुबह 8 बजे से 25 फरवरी सुबह 8 बजे तक बंद रहेगी. बता दें कि रेनीवेल की लाइन 900 एमएम की है.

Drinking water supply off
फरीदाबाद में पेयजल सप्लाई बंद

सेक्टर-2 के सामने होगी शिफ्टिंग: फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण एफएमडीए रेनीवेल की 900 एमएम की पाइप लाइन नंबर-2 सेक्टर-2 बल्लभगढ़ के सामने से शिफ्ट किया जाएगा. एफएमडी अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह अपने जरूरत के हिसाब से 2 दिन का पानी पहले ही स्टोर कर लें. फरीदाबाद बाईपास से पानी की लाइन शिफ्ट होने के चलते दो दिन पानी बंद रहेगा.

बताया जा रहा है कि पूरी तरीके से बंद एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही कंट्रक्शन कंपनी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच तालमेल ना होने की वजह से सीवर व पेयजल लाइन सड़क के नीचे दब गई है. लोगों का कहना है कि उसमें लाइन को दुरुस्त भी नहीं किया जा सकता. वहीं जब परिवहन मंत्री को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इस मामले में नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने समाधान के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें-MSP To Farmer: क्या कर रही सरकार ! 500 किलो प्याज बेचने पर किसान को थमाया दो रुपये का चेक

शहर के इन क्षेत्रों में पानी रहेगा बंद: बल्लभगढ़ का सेक्टर-3, सेक्टर-7, सेक्टर-8, सेक्टर-24, दुर्गा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, धोबी घाट, चावला कॉलोनी, भीकम कॉलोनी, मुजेसर गांव सहित अन्य क्षेत्रों में भी दो दिनों तक पानी की सप्लाई पूरी तरीके से बंद रहेगी. इसके अलावा पाइप लाइन शिफ्टिंग से जुड़ी किसी भी शिकायत और जानकारी के लिए अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. जब इस बारे में लोगों से बात की गई तो लोगों का कहना है कि पानी सबसे ज्यादा जरूरत की चीज होती है.

पानी की पाइप लाइन शिफ्ट करने से पहले लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए टैंकरों की व्यवस्था अधिकारियों को करवानी चाहिए थी. अब ऐसे में लोग पानी की व्यवस्था कहां से करें. नहाने की बात की जाए या खाने पीने की बात की जाए तो ऐसे में पानी नहीं आएगा तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ेगा. लोगों ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि दो दिन के लिए टैंकरों की व्यवस्था करवाई जाए.

सेक्टर-2 के सामने पाइप लाइन होगी शिफ्ट

फरीदाबाद:फरीदाबाद में रेनीवेल लाइन-2 को अब दूसरी जगह शिफ्ट किये जाने का काम शुरू किया जा रहा है. इसको शिफ्ट करने का कारण दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के बीच में पाइप लाइन का आना है. पाइप लाइन शिफ्ट होने से लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 25 फरवरी तक ये काम किया जाएगा, 23 फरवरी से शिफ्टिंग कार्य की शुरूआत होनी थी. इसलिए इस लाइन की पेयजल सप्लाई बंद कर दी जाएगी. दो दिन तक इस लाइन से जुड़े सेक्टर में कॉलोनी के हजारों परिवारों को पेयजल सप्लाई नहीं मिल सकेगी. सप्लाई 23 फरवरी सुबह 8 बजे से 25 फरवरी सुबह 8 बजे तक बंद रहेगी. बता दें कि रेनीवेल की लाइन 900 एमएम की है.

Drinking water supply off
फरीदाबाद में पेयजल सप्लाई बंद

सेक्टर-2 के सामने होगी शिफ्टिंग: फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण एफएमडीए रेनीवेल की 900 एमएम की पाइप लाइन नंबर-2 सेक्टर-2 बल्लभगढ़ के सामने से शिफ्ट किया जाएगा. एफएमडी अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह अपने जरूरत के हिसाब से 2 दिन का पानी पहले ही स्टोर कर लें. फरीदाबाद बाईपास से पानी की लाइन शिफ्ट होने के चलते दो दिन पानी बंद रहेगा.

बताया जा रहा है कि पूरी तरीके से बंद एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही कंट्रक्शन कंपनी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच तालमेल ना होने की वजह से सीवर व पेयजल लाइन सड़क के नीचे दब गई है. लोगों का कहना है कि उसमें लाइन को दुरुस्त भी नहीं किया जा सकता. वहीं जब परिवहन मंत्री को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इस मामले में नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने समाधान के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें-MSP To Farmer: क्या कर रही सरकार ! 500 किलो प्याज बेचने पर किसान को थमाया दो रुपये का चेक

शहर के इन क्षेत्रों में पानी रहेगा बंद: बल्लभगढ़ का सेक्टर-3, सेक्टर-7, सेक्टर-8, सेक्टर-24, दुर्गा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, धोबी घाट, चावला कॉलोनी, भीकम कॉलोनी, मुजेसर गांव सहित अन्य क्षेत्रों में भी दो दिनों तक पानी की सप्लाई पूरी तरीके से बंद रहेगी. इसके अलावा पाइप लाइन शिफ्टिंग से जुड़ी किसी भी शिकायत और जानकारी के लिए अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. जब इस बारे में लोगों से बात की गई तो लोगों का कहना है कि पानी सबसे ज्यादा जरूरत की चीज होती है.

पानी की पाइप लाइन शिफ्ट करने से पहले लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए टैंकरों की व्यवस्था अधिकारियों को करवानी चाहिए थी. अब ऐसे में लोग पानी की व्यवस्था कहां से करें. नहाने की बात की जाए या खाने पीने की बात की जाए तो ऐसे में पानी नहीं आएगा तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ेगा. लोगों ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि दो दिन के लिए टैंकरों की व्यवस्था करवाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.