ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ में पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन - बल्लभगढ़ में लोगों ने किया प्रदर्शन

हरियाणा के बल्लभगढ़ में पीने के पानी की सप्लाई ना होने से लोग परेशान हो (drinking water problem in Ballabhgarh) रहे हैं. करीब डेढ़ महीने से लोग यहां अधिकारियों से भी मिल चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. जिसको लेकर बुधवार को स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन (people protest in Ballabhgarh) किया.

drinking water problem in Ballabhgarh
बल्लभगढ़ में पीने के पानी की समस्या से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 8:55 PM IST

बल्लभगढ़ में पीने के पानी की समस्या से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

बल्लभगढ़: हरियाणा के बल्लभगढ़ में सेक्टर 3 की 36 गज कॉलोनी में पीने के पानी की सप्लाई न होने से यहां रहने वाले लोग काफी (drinking water problem in Ballabhgarh) परेशान हैं. पिछले लगभग डेढ़ महीने से पानी की सप्लाई को लेकर स्थानीय लोग अधिकारियों से मिल चुके हैं और अपना दुखड़ा रो चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है. नगर निगम के खिलाफ यहां रहने वाले लोकल निवासियों ने अधिकारियों के खिलाफ पानी की सप्लाई को लेकर (people protest in Ballabhgarh) प्रदर्शन किया.

कभी डबुआ कॉलोनी तो कभी संजय कॉलोनी तो कभी पानी मिलाकर हर इलाकों में गर्मियों में पानी की समस्या तो उत्पन्न हो जाती है, लेकिन सर्दियों में भी कई ऐसी कॉलोनियां है जहां पर पानी की समस्या हर मौसम में एक जैसी रहती है और यही वजह है कि लोगों का गुस्सा अब नगर निगम (Faridabad municipal Corporation) पर टूटने लगा है. हालांकि कई बार नगर निगम के बच्चों के सामने प्रदर्शन भी किए गए, लेकिन उसके बावजूद भी नगर निगम अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे.

इसी वजह से बुधवार को बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पानी की परेशानी को लेकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा (State President Subhash Lamba) ने अपने साथियों के साथ भाग लिया. इसके साथ ही यहां रहने वाले लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हाथों में बैनर लेकर सड़कों पर रोष मार्च भी निकाला.

ये भी पढ़ें: सावधान! सर्दी में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, जानिए कैसे करें बचाव

लोगों की मानें तो पानी की सप्लाई उनके सेक्टर में नहीं है. ट्यूबवेल खराब होने के कारण यह परेशानी आ रही है. नगर निगम के अधिकारियों से इस मामले में शिकायत और मुलाकात कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. गौरतलब है कि पानी की समस्या को लेकर कई बार नगर निगम के सामने (Faridabad municipal Corporation)अलग-अलग कॉलोनी के लोगों ने प्रदर्शन भी किया है.

उसके अलावा मटका फोड़ प्रदर्शन भी वहां पर हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिलता है पानी नहीं और यही वजह है कि आए दिन शहर के कोई ना कोई कॉलोनी वासी यहां पर आकर प्रदर्शन करते हैं. लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन उनकी मांगें पूरी नहीं कर पा रहा है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि नगर निगम में सिर्फ घोटाले भी होते हैं या फिर जनता के लिए कार्य अगर जनता के लिए कार्य नहीं हो रहे हैं. तो नगर निगम को बंद कर देना चाहिए इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को संज्ञान भी लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इन काश्तकारों को मिलेगा मालिकाना हक, नया कानून ला रही है प्रदेश सरकार

बल्लभगढ़ में पीने के पानी की समस्या से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

बल्लभगढ़: हरियाणा के बल्लभगढ़ में सेक्टर 3 की 36 गज कॉलोनी में पीने के पानी की सप्लाई न होने से यहां रहने वाले लोग काफी (drinking water problem in Ballabhgarh) परेशान हैं. पिछले लगभग डेढ़ महीने से पानी की सप्लाई को लेकर स्थानीय लोग अधिकारियों से मिल चुके हैं और अपना दुखड़ा रो चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है. नगर निगम के खिलाफ यहां रहने वाले लोकल निवासियों ने अधिकारियों के खिलाफ पानी की सप्लाई को लेकर (people protest in Ballabhgarh) प्रदर्शन किया.

कभी डबुआ कॉलोनी तो कभी संजय कॉलोनी तो कभी पानी मिलाकर हर इलाकों में गर्मियों में पानी की समस्या तो उत्पन्न हो जाती है, लेकिन सर्दियों में भी कई ऐसी कॉलोनियां है जहां पर पानी की समस्या हर मौसम में एक जैसी रहती है और यही वजह है कि लोगों का गुस्सा अब नगर निगम (Faridabad municipal Corporation) पर टूटने लगा है. हालांकि कई बार नगर निगम के बच्चों के सामने प्रदर्शन भी किए गए, लेकिन उसके बावजूद भी नगर निगम अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे.

इसी वजह से बुधवार को बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पानी की परेशानी को लेकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा (State President Subhash Lamba) ने अपने साथियों के साथ भाग लिया. इसके साथ ही यहां रहने वाले लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हाथों में बैनर लेकर सड़कों पर रोष मार्च भी निकाला.

ये भी पढ़ें: सावधान! सर्दी में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, जानिए कैसे करें बचाव

लोगों की मानें तो पानी की सप्लाई उनके सेक्टर में नहीं है. ट्यूबवेल खराब होने के कारण यह परेशानी आ रही है. नगर निगम के अधिकारियों से इस मामले में शिकायत और मुलाकात कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. गौरतलब है कि पानी की समस्या को लेकर कई बार नगर निगम के सामने (Faridabad municipal Corporation)अलग-अलग कॉलोनी के लोगों ने प्रदर्शन भी किया है.

उसके अलावा मटका फोड़ प्रदर्शन भी वहां पर हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिलता है पानी नहीं और यही वजह है कि आए दिन शहर के कोई ना कोई कॉलोनी वासी यहां पर आकर प्रदर्शन करते हैं. लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन उनकी मांगें पूरी नहीं कर पा रहा है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि नगर निगम में सिर्फ घोटाले भी होते हैं या फिर जनता के लिए कार्य अगर जनता के लिए कार्य नहीं हो रहे हैं. तो नगर निगम को बंद कर देना चाहिए इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को संज्ञान भी लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इन काश्तकारों को मिलेगा मालिकाना हक, नया कानून ला रही है प्रदेश सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.