ETV Bharat / state

फरीदाबादः रक्षा बंधन के लिए सजे बाज़ार, बच्चों में कार्टून वाली राखी का क्रेज

इस बार युवाओं को रूद्राक्ष और गोल्डन वर्क वाली, बच्चों के लिए छोटा भीम और मोटू पतलू की राखियां बनी आकर्षण का केन्द्र.

रक्षाबंधन के लिए सजे बाजार
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 11:59 AM IST

फरीदाबाद: भाई-बहन के स्नेह और प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार इस बार 15 अगस्त का पड़ रहा है. जिसके चलते फरीदाबाद के बाजारों की रौनक बढ़ गई हैं. इस समय हर जगह रक्षा बंधन की तैयारियां चल रही है. बाजारों में राखियों की ढेरों वैराइटियां मौजूद हैं.

रक्षाबंधन के लिए सजे बाजार

समय के साथ बदला ट्रेंड
दुकानदारों का कहना है कि समय के साथ राखी का स्वरूप भी बादल गया है. पहले रेशम के धागे की सादा राखियां चलती थी वहीं अब मंहगी राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. ग्राहकों को अब ज्यादातर चंदन, रूद्राक्ष और गोल्डन वर्क, मोर और घुंघरू वाली राखियां आकर्षित कर रही हैं.

बच्चों को पसंद हैं कार्टून वाली राखी
वहीं दुकानदारों का कहना है कि छोटे बच्चों को हर बार की तरह ही कार्टून वाली राखी पसंद आ रही हैं. जिसमें छोटा भीम, मोटू-पतलू, डोरे मॉन और भी कई प्रकार के कार्टून से बनी राखी हैं. जो बच्चों को काफी पसंद आ रही हैं.

फरीदाबाद: भाई-बहन के स्नेह और प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार इस बार 15 अगस्त का पड़ रहा है. जिसके चलते फरीदाबाद के बाजारों की रौनक बढ़ गई हैं. इस समय हर जगह रक्षा बंधन की तैयारियां चल रही है. बाजारों में राखियों की ढेरों वैराइटियां मौजूद हैं.

रक्षाबंधन के लिए सजे बाजार

समय के साथ बदला ट्रेंड
दुकानदारों का कहना है कि समय के साथ राखी का स्वरूप भी बादल गया है. पहले रेशम के धागे की सादा राखियां चलती थी वहीं अब मंहगी राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. ग्राहकों को अब ज्यादातर चंदन, रूद्राक्ष और गोल्डन वर्क, मोर और घुंघरू वाली राखियां आकर्षित कर रही हैं.

बच्चों को पसंद हैं कार्टून वाली राखी
वहीं दुकानदारों का कहना है कि छोटे बच्चों को हर बार की तरह ही कार्टून वाली राखी पसंद आ रही हैं. जिसमें छोटा भीम, मोटू-पतलू, डोरे मॉन और भी कई प्रकार के कार्टून से बनी राखी हैं. जो बच्चों को काफी पसंद आ रही हैं.

Intro:एंकर - भाई बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में इन दिनों अलग अलग प्रकार की राखियों से दुकानें सज गई है, फरीदाबाद के बाजारों में चंदन रूद्राक्ष और गोल्डन वर्क वाली राखियां ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं, तो वहीं बच्चों के लिये छोटा भीम और मोठू पतलू वाली राखियों ने खरीददारों का मन जीत लिया है। Body:सबसे अहम बात तो यह है कि इस त्योंहार पर भी अन्य त्यौंहारों की तरह कोई भी व्यक्ति चाईनीज राखी नहीं खरीद रहा है, इसलिये बाजारों में चायनीज राखियों कह जगह मेड इन इंडिया ने ले ली है।
वीओ- कच्चे दागे से जिंदगी भर रक्षा करने का वायदा करने वाले भाई - बहन के इस प्यार भरे बंधन को रक्षाबंधन का नाम दिया गया है। सावन के हरे भरे मौसम में आने वाले इस पर्व को लेकर खासकर बहनें बडी उत्साहित होती हैं और अपने अपने भाईयों के लिये अच्छी से अच्छी राखियां पेश कर उन्हें खुश करती है। इसी के चलते बाजारों में 15 अगस्त को पडने वाले रक्षा बंधन पर्व को लेकर राखियों की दुकानें सज गई हैं, दर्जनों प्रकार की राखियों ने लोगों का मन खुश कर दिया है। फरीदाबाद के बाजारों में चंदन रूद्राक्ष और गोल्डन वर्क वाली राखियां ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं, तो वहीं बच्चों के लिये छोटा भीम और मोठू पतलू वाली राखियों ने खरीददारों का मन जीत लिया है।
इस बारे में राखी खरीद रही एक बहन ने बताया कि बचपन से ही रक्षाबंधन मनाती आ रही है, हर बर्ष स्पेशल राखी अपने भाई की कलाई पर बांधने के लिये खरीदती है, इसलिये इस बार भी बाजार आई तो बहुत कुछ नया देखने को मिला है, चंदन, मोर और घुंघरू की राखी, गोल्डन वर्क की राखी सहित कई राखियां उन्हें पसंद आई है जो कि उन्होंने खरीदी हैं।

बाईट-बैशाली, बहन।

वहीं राखी विके्रताओं की माने तो इस बार कई प्रकार की राखियां पिछले साल की अपेक्षा नई बाजार में आई हैं जो कि ग्राहकों को काफी पंसद आ रही हैं, उनके पास 10 रूपये से लेकर 150 रूपये तक की राखियां आई हुई हैं।

बाईट-महेन्द्र जैन, राखी विके्रता।
बाईट- पंकज जैन, राखी विके्रता।
Conclusion:फ़रीदाबाद।बहनों को भा रही हैं चंदन रूद्राक्ष और गोल्डन वर्क वाली राखियां, बच्चों के लिये छोटा भीम और मोठू पतलू बनी आकर्षण का केन्द्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.