ETV Bharat / state

फरीदाबाद में गौ तस्करी मामला: 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पांच साल से चल रहा था फरार - आलमपुर गांव फरीदाबाद

फरीदाबाद में गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम भी रखा था.

cow smuggling accused arrested
cow smuggling accused arrested
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 6:01 PM IST

फरीदाबाद में गौ तस्करी के मामले में पांच साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में 7 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. ये आठवां आरोपी है जो अभी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम इमरान है. जो फरीदाबाद के गांव आलमपुर का रहने वाला है.

क्राइम ब्रांच टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गौ तस्करी में पिछले 5 साल से फरार आरोपी गांव आलमपुर में मौजूद है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने एक टीम गठन किया और आरोपी के गांव में दबिश देकर उसे आलमपुर से गिरफ्तार किया. मामले में 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनसे दो कट्टे, गाड़ी, गाय और वारदात में प्रयोग अन्य सामान बरामद किया जा चुका है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर साल 2018 में अवैध हथियार के साथ गौ तस्करी की वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें- सड़क पर चलते हुए टकराया तो युवक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस रिमांड पर आरोपी

जिसके बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे. एक एक करके मामले में पहले ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन आरोपी इमरान पिछले 5 सालों से पुलिस और क्राइम ब्रांच से बचने के लिए अपना लोकेशन बदल रहता था. जिसके बाद आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम रखा गया और लगातार क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

फरीदाबाद में गौ तस्करी के मामले में पांच साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में 7 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. ये आठवां आरोपी है जो अभी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम इमरान है. जो फरीदाबाद के गांव आलमपुर का रहने वाला है.

क्राइम ब्रांच टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गौ तस्करी में पिछले 5 साल से फरार आरोपी गांव आलमपुर में मौजूद है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने एक टीम गठन किया और आरोपी के गांव में दबिश देकर उसे आलमपुर से गिरफ्तार किया. मामले में 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनसे दो कट्टे, गाड़ी, गाय और वारदात में प्रयोग अन्य सामान बरामद किया जा चुका है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर साल 2018 में अवैध हथियार के साथ गौ तस्करी की वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें- सड़क पर चलते हुए टकराया तो युवक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस रिमांड पर आरोपी

जिसके बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे. एक एक करके मामले में पहले ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन आरोपी इमरान पिछले 5 सालों से पुलिस और क्राइम ब्रांच से बचने के लिए अपना लोकेशन बदल रहता था. जिसके बाद आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम रखा गया और लगातार क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.