फरीदाबाद: सर्दियों का मौसम शुरु हो चुका है और कोरोना वायरस का संक्रमण भी फरीदाबाद में तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में इस वायरस के संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा टीबी के मरीजों को है.
टीबी के मरीज शारीरिक रूप से बेहद कमजोर होते हैं और इस बीमारी के चलते दूसरी बीमारियां उनको आसानी से अपनी पकड़ में ले लेती हैं. ऐसे में कोरोनावायरस का संक्रमण उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है.
ऐसे में टीबी से ग्रस्त मरीजों को अपना विशेष ध्यान देने की जरूरत है. टीबी के मरीजों को जिला रेडक्रॉस फरीदाबाद की तरफ से विशेष डाइट प्लान करके दी जा रही है. जिला रेडक्रॉस फरीदाबाद की तरफ से शहर के 167 टीबी के मरीजों को चिन्हित किया गया है. ये वो मरीज हैं जो इस टीबी से ग्रस्त हैं.
'सही खानपान और निरंतर चेकअप जरूरी'
ऐसे मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिसन दी जा रही है और जिला रेडक्रॉस फरीदाबाद की तरफ से उनको खाने की डाइट प्लान और हेल्थी खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है. जिला रेडक्रॉस की तरफ से टीवी के मरीजों का घर पर जाकर निरंतर चेकअप चल रहा है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिला रेडक्रॉस फरीदाबाद के सह सचिव बिजेंद्र सौरोत ने बताया कि फरीदाबाद में कोरोनावायरस के संकरण में तेजी आ रही है और सर्दियों में और बारिश में ये तेजी के साथ फैलता है और जो लोग दूसरी बीमारियों से ग्रस्त हैं उनको ये वायरस बहुत जल्दी ही अपनी पकड़ में लेता है. ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा टीबी के मरीजों को है.
ये भी पढ़ें- रविवार को हरियाणा में मिले 1809 नए मरीज, रिकवरी रेट सुधकर 90.84 पर पहुंचा
इसलिए जिला रेडक्रॉस फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर टीबी के मरीजों को खाने के लिए हेल्थी खाद्य सामग्री दे रहा है. जिला रेडक्रॉस के वॉलिंटियर हर सप्ताह घर पर जाकर टीबी के मरीजों का हेल्थ चेकअप भी कर रहे हैं और समय पर उनको दवाइयां भी दी जा रही है, ताकि उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. सर्दी से बचने के लिए उनको गर्म कंबल भी जिला रेडक्रॉस फरीदाबाद की तरफ से प्रोवाइड किए जा रहे हैं और उनकी यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए भी दवाई दी जा रही है.