ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में हो रही रेमेडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, प्रशासन ने किया कमेटी का गठन

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 11:09 AM IST

फरीदाबाद में कोरोना दवाईयों (रेमेडिसिविर इंजेक्शन) की कालाबाजी जमकर हो रही है. मरीज के परिजनों का आरोप है कि प्रशासन के दावे धरातल पर दिखाई नहीं दे रहे.

Corona medicines Black marketing Faridabad
Corona medicines Black marketing Faridabad

फरीदाबाद: एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी के प्रकोप से गुजर रहा है तो दूसरी तरफ कुछ लोग पैसों की लालच में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. कोरोना से जुड़ी दवाइयों और इंजेक्शन (रेमेडिसिविर इंजेक्शन) की कालाबाजारी कर कुछ लोग मोटा मुनाफा कमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें: अस्पताल के बाहर तड़पते बुजुर्ग, श्मशान घाट में लगा शवों का ढेर

इसी कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए फरीदाबाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. फरीदाबाद प्रशासन ने कालाबाजारी रोकने के लिए कमेटी का गठन किया है. साथ में मेडिकल दवाइयों के डीलरों और स्टॉक रखने वालों को निर्देश दिए गए हैं कि वो दवाइयों और इंजेक्शन को सीधा अस्पताल में देंगे.

हरियाणा के इस जिले में हो रही रेमेडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी

प्रशासन का मानना है कि अस्पतालों में सीधे सप्लाई के चलते कालाबाजारी करने वालों पर रोक लगेगी और मरीजों के परिजनों को अस्पताल से ही इंजेक्शन और दवाइयां उचित दामों पर मिलेंगे. इसके साथ ही प्रशासन ने अस्पतालों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई भी अस्पताल इंजेक्शन और दवाइयों की निर्धारित कीमत से ज्यादा पैसे वसूलता मिला तो इसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जब मरीज के परिजनों से इस बारे में बात की गई तो वो सरकारी व्यवस्था से खफा नजर आए.

जब इंजेक्शन और दवाइयों को लेकर अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों से बात की गई उन्होंने बताया कि अस्पताल में इंजेक्शन और दवाइयां नहीं मिली. जिसके बाद उन्हें मार्केट के बाहर से इंजेक्शन और दवाइयां महंगे दामों पर खरीदनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि इंजेक्शन और दवाइयों को ब्लैक में भारी कीमत पर बेचा जा रहा है और मरीज के उनको किसी भी कीमत पर खदीने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम निजी अस्पतालों ने खड़े किए हाथ, बोले- नहीं हो रही ऑक्सीजन सप्लाई, जा रही है मरीजों की जान

भले ही प्रशासन कोरोना दवाईयों की कालाबाजारी पर नकेल कसने की बात कह रहा हो. लेकिन धरातल पर तस्वीरें दावों से अलग ही दिखाई दे रही हैं. मरीज के परिजनों के मुताबिक फरीदाबाद में कोरोना दवाईयों की जमकर कालाबाजारी हो रही है. प्रशासन लाख दावों के बाद भी इसपर लगाम नहीं लगा पा रहा है.

फरीदाबाद: एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी के प्रकोप से गुजर रहा है तो दूसरी तरफ कुछ लोग पैसों की लालच में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. कोरोना से जुड़ी दवाइयों और इंजेक्शन (रेमेडिसिविर इंजेक्शन) की कालाबाजारी कर कुछ लोग मोटा मुनाफा कमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें: अस्पताल के बाहर तड़पते बुजुर्ग, श्मशान घाट में लगा शवों का ढेर

इसी कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए फरीदाबाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. फरीदाबाद प्रशासन ने कालाबाजारी रोकने के लिए कमेटी का गठन किया है. साथ में मेडिकल दवाइयों के डीलरों और स्टॉक रखने वालों को निर्देश दिए गए हैं कि वो दवाइयों और इंजेक्शन को सीधा अस्पताल में देंगे.

हरियाणा के इस जिले में हो रही रेमेडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी

प्रशासन का मानना है कि अस्पतालों में सीधे सप्लाई के चलते कालाबाजारी करने वालों पर रोक लगेगी और मरीजों के परिजनों को अस्पताल से ही इंजेक्शन और दवाइयां उचित दामों पर मिलेंगे. इसके साथ ही प्रशासन ने अस्पतालों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई भी अस्पताल इंजेक्शन और दवाइयों की निर्धारित कीमत से ज्यादा पैसे वसूलता मिला तो इसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जब मरीज के परिजनों से इस बारे में बात की गई तो वो सरकारी व्यवस्था से खफा नजर आए.

जब इंजेक्शन और दवाइयों को लेकर अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों से बात की गई उन्होंने बताया कि अस्पताल में इंजेक्शन और दवाइयां नहीं मिली. जिसके बाद उन्हें मार्केट के बाहर से इंजेक्शन और दवाइयां महंगे दामों पर खरीदनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि इंजेक्शन और दवाइयों को ब्लैक में भारी कीमत पर बेचा जा रहा है और मरीज के उनको किसी भी कीमत पर खदीने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम निजी अस्पतालों ने खड़े किए हाथ, बोले- नहीं हो रही ऑक्सीजन सप्लाई, जा रही है मरीजों की जान

भले ही प्रशासन कोरोना दवाईयों की कालाबाजारी पर नकेल कसने की बात कह रहा हो. लेकिन धरातल पर तस्वीरें दावों से अलग ही दिखाई दे रही हैं. मरीज के परिजनों के मुताबिक फरीदाबाद में कोरोना दवाईयों की जमकर कालाबाजारी हो रही है. प्रशासन लाख दावों के बाद भी इसपर लगाम नहीं लगा पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.