ETV Bharat / state

फरीदाबाद में कांग्रेस की विपक्ष आपके समक्ष रैली, भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार को बिजली और बेरोजगारी पर घेरा - हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान

फरीदाबाद में कांग्रेस ने 'विपक्ष आपके समक्ष' नाम से रैली (congress rally in faridabad) की. इस रैली में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा में बिजली की कमी को लेकर सरकार पर निशाना साधा.

congress rally in faridabad
congress rally in faridabad
author img

By

Published : May 1, 2022, 6:44 PM IST

फरीदाबाद: रविवार को दशहरा ग्राउंड फरीदाबाद में कांग्रेस ने 'विपक्ष आपके समक्ष' नाम से रैली (congress rally in faridabad) की. इस रैली में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा मुख्य अतिथि रहे. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान भी इस मौके पर मौजूद रहे. मंच से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने बीजेपी-जेजेपी सरकार को जमकर घेरा. उदय भान ने कहा कि ये सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दे पाई है.

उदय भान ने कहा कि इस समय हरियाणा में बिजली की कमी (power shortage in haryana) है. जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं. उदय भान ने कहा कि हरियाणा में जब कांग्रेस की सरकार थी तब 4 थर्मल पावर प्लांट लगाए गए थे, लेकिन बीजेपी के साढ़े 7 साल के शासन में प्रदेश में एक भी नया पावर प्लांट नहीं लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कांग्रेस सरकार में जो 1500 मेगावाट का पावर प्लांट लगा था. उसमें 750 मेगावाट दिल्ली और 750 मेगावाट हरियाणा के हिस्से की थी.

फरीदाबाद में कांग्रेस की विपक्ष आपके समक्ष रैली

कांग्रेस हरियाणा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सीएम खट्टर ने अपने हिस्से की बिजली सरप्लस बताते हुए गुजरात को दे दी, वो भी बिल्कुल मुफ्त, क्योंकि गुजरात में चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा इस सरकार को जनता की फिक्र नहीं है, इसलिए भाजपा सरकार को त्यागपत्र दे देना चाहिए. वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. ये केवल लोगों को धमाने का काम करती है.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में हुआ बिजली संकट (bhupinder hooda on power shortage in haryana) सरकार की नाकामी का नतीजा है. जनता समझ चुकी है, इसीलिए जनता सरकार को उखाड़ने का मन बना चुकी है. हरियाणा सरकार कर्जा लो, घी पियो की नीति पर चल रही है. भूपेंद्र हुड्डा ने मंच से संबोधन में कहा कि मैं आप लोगों के चेहरे देखकर कह रहा हूं कि हरियाणा बदलाव की तरफ चल चुका है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फरीदाबाद: रविवार को दशहरा ग्राउंड फरीदाबाद में कांग्रेस ने 'विपक्ष आपके समक्ष' नाम से रैली (congress rally in faridabad) की. इस रैली में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा मुख्य अतिथि रहे. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान भी इस मौके पर मौजूद रहे. मंच से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने बीजेपी-जेजेपी सरकार को जमकर घेरा. उदय भान ने कहा कि ये सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दे पाई है.

उदय भान ने कहा कि इस समय हरियाणा में बिजली की कमी (power shortage in haryana) है. जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं. उदय भान ने कहा कि हरियाणा में जब कांग्रेस की सरकार थी तब 4 थर्मल पावर प्लांट लगाए गए थे, लेकिन बीजेपी के साढ़े 7 साल के शासन में प्रदेश में एक भी नया पावर प्लांट नहीं लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कांग्रेस सरकार में जो 1500 मेगावाट का पावर प्लांट लगा था. उसमें 750 मेगावाट दिल्ली और 750 मेगावाट हरियाणा के हिस्से की थी.

फरीदाबाद में कांग्रेस की विपक्ष आपके समक्ष रैली

कांग्रेस हरियाणा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सीएम खट्टर ने अपने हिस्से की बिजली सरप्लस बताते हुए गुजरात को दे दी, वो भी बिल्कुल मुफ्त, क्योंकि गुजरात में चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा इस सरकार को जनता की फिक्र नहीं है, इसलिए भाजपा सरकार को त्यागपत्र दे देना चाहिए. वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. ये केवल लोगों को धमाने का काम करती है.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में हुआ बिजली संकट (bhupinder hooda on power shortage in haryana) सरकार की नाकामी का नतीजा है. जनता समझ चुकी है, इसीलिए जनता सरकार को उखाड़ने का मन बना चुकी है. हरियाणा सरकार कर्जा लो, घी पियो की नीति पर चल रही है. भूपेंद्र हुड्डा ने मंच से संबोधन में कहा कि मैं आप लोगों के चेहरे देखकर कह रहा हूं कि हरियाणा बदलाव की तरफ चल चुका है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.