ETV Bharat / state

Rajya Sabha Election 2022: भगवान भरोसे कांग्रेस! रायपुर के होटल में रामचरितमानस का पाठ कर रहे हरियाणा के विधायक

हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों के चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. हरियाणा कांग्रेस विधायक वोटिंग से पहले ही जयपुर शिफ्ट हो चुके हैं. इस बीच कांग्रेस विधायक का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो रामचरितमानस का पाठ (neeraj sharma read ramcharitmanas in raipur) करते नजर आ रहे हैं.

congress mla ramcharitmanas worship
congress mla ramcharitmanas worship
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 4:11 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में राज्यसभा चुनाव (rajya sabha elections in haryana) को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. इस चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर भी जारी है. एक तरफ हरियाणा कांग्रेस के विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शिफ्ट हो गए हैं. तो दूसरी तरफ बीजेपी और जेजेपी अपने समर्थित उम्मीदवारों की जीत के लिए समीकरण तैयार करने करने में जुटी हैं. दरअसल हरियाणा की दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है.

कांग्रेस ने अजय माकन को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं बीजेपी ने कृष्णलाल पंवार को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. इस बीच जेजेपी ने पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा को समर्थन देकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है. जिसके बाद हरियाणा में राज्यसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है. अगर कांग्रेस के कुछ विधायकों का वोट रद्द हो जाता है या फिर उनके कुछ विधायक निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देते हैं तो अजय माकन का खेल बिगड़ सकता है. ऐसे में सभी कांग्रेस विधायकों को छत्तीसगढ़ के रायपुर में शिफ्ट किया गया है.

भगवान भरोसे कांग्रेस! रायपुर के होटल में रामचरितमानस का पाठ कर रहे हरियाणा के विधायक

हरियाणा कांग्रेस को भगवान का सहारा! फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा (congress mla neeraj sharma) का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कांग्रेस विधायक रायपुर के होटल में रामचरितमानस का पाठ (neeraj sharma read ramcharitmanas in raipur) करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है. जिसके देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा कांग्रेस पार्टी अब रामचरितमानस में अपना हित तलाश रही है. खबर है कि कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा रोजाना रामचरितमानस का पाठ करते हैं और दूसरे विधायकों को भी रामचरितमानस के पाठ के बाद प्रसाद खिलाते हैं, ताकि कोई भी विधायक कांग्रेस से बगावत ना करे.

कांग्रेस हाईकमान की तरफ से कहा गया है कि हरियाणा कांग्रेस के विधायक रायपुर में ट्रेनिंग ले रहे हैं. वैसे तो रायपुर में होटल के अंदर किसी भी विधायक को फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. इसके बाद भी एनआईटी फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो रामचरितमानस का पाठ कर रहे हैं. राज्यसभा सीट को लेकर हरियाणा कांग्रेस को सबसे ज्यादा खतरा कुलदीप बिश्नोई से है. इसके साथ आजाद विधायक बलराज कुंडू भी अपना समर्थन कार्तिकेय शर्मा को दे सकते हैं. ऐसे में कांग्रेस का बना बनाया खेल बिगड़ सकता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फरीदाबाद: हरियाणा में राज्यसभा चुनाव (rajya sabha elections in haryana) को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. इस चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर भी जारी है. एक तरफ हरियाणा कांग्रेस के विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शिफ्ट हो गए हैं. तो दूसरी तरफ बीजेपी और जेजेपी अपने समर्थित उम्मीदवारों की जीत के लिए समीकरण तैयार करने करने में जुटी हैं. दरअसल हरियाणा की दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है.

कांग्रेस ने अजय माकन को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं बीजेपी ने कृष्णलाल पंवार को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. इस बीच जेजेपी ने पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा को समर्थन देकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है. जिसके बाद हरियाणा में राज्यसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है. अगर कांग्रेस के कुछ विधायकों का वोट रद्द हो जाता है या फिर उनके कुछ विधायक निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देते हैं तो अजय माकन का खेल बिगड़ सकता है. ऐसे में सभी कांग्रेस विधायकों को छत्तीसगढ़ के रायपुर में शिफ्ट किया गया है.

भगवान भरोसे कांग्रेस! रायपुर के होटल में रामचरितमानस का पाठ कर रहे हरियाणा के विधायक

हरियाणा कांग्रेस को भगवान का सहारा! फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा (congress mla neeraj sharma) का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कांग्रेस विधायक रायपुर के होटल में रामचरितमानस का पाठ (neeraj sharma read ramcharitmanas in raipur) करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है. जिसके देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा कांग्रेस पार्टी अब रामचरितमानस में अपना हित तलाश रही है. खबर है कि कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा रोजाना रामचरितमानस का पाठ करते हैं और दूसरे विधायकों को भी रामचरितमानस के पाठ के बाद प्रसाद खिलाते हैं, ताकि कोई भी विधायक कांग्रेस से बगावत ना करे.

कांग्रेस हाईकमान की तरफ से कहा गया है कि हरियाणा कांग्रेस के विधायक रायपुर में ट्रेनिंग ले रहे हैं. वैसे तो रायपुर में होटल के अंदर किसी भी विधायक को फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. इसके बाद भी एनआईटी फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो रामचरितमानस का पाठ कर रहे हैं. राज्यसभा सीट को लेकर हरियाणा कांग्रेस को सबसे ज्यादा खतरा कुलदीप बिश्नोई से है. इसके साथ आजाद विधायक बलराज कुंडू भी अपना समर्थन कार्तिकेय शर्मा को दे सकते हैं. ऐसे में कांग्रेस का बना बनाया खेल बिगड़ सकता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.