फरीदाबाद: लॉकडाउन को आधार बनाकर मशहूर जेसीबी कंपनी ने अपने कर्मचारियों की छटनी की है. कंपनी की ओर से हुई इस छटनी के विरोध में कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा उतर आए हैं. इस बार विरोध के लिए उन्होंने राम नाम का सहारा लिया है. वो कंपनी के गेट के पास बैठकर राम कथा का पाठ कर रहे हैं.
कंपनी के गेट के पास धरना दे रहे कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ तौर पर कहा था कि कोरोना काल के दौरान किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जानी चाहिए और इसको लेकर उन्होंने कंपनी मालिकों से निवेदन भी किया था, लेकिन कंपनी वाले कोरोना काल को मौका बनाकर छटनी कर रहे हैं.
बता दें कि फरीदाबाद शहर की जेसीबी कंपनी ने कोरोना काल के दौरान बने हालात के सामने हथियार डालकर अपने एक हजार वर्कर्स को एक महीने का नोटिस देकर निकालने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि कंपनी को जयपुर शिफ्ट करने का फैसला किया गया है. वहीं कंपनी प्रबंधक इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: JCB कंपनी ने एक मैसेज भेजकर एक हजार कर्मियों को नौकरी से निकाला
जेसीबी कंपनी की ओर से निकाले गए कर्मचारी भी कई दिनों से कंपनी के गेट पर धरना दे रहे हैं और नौकरी से ना निकाले जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं अब कांग्रेस विधायक भी निकाले गए कर्मचारियों के समर्थन में उतर आए हैं. वो जेसीबी कंपनी के गेट पर धरना देकर रामचरितमानस का पाठ पढ़ रहे हैं. नीरज शर्मा के मुताबिक वो प्रभु राम से ये प्रार्थना कर रहे हैं कि वो इन कंपनी मालिक और प्रबंधकों को सद्बुद्धि दे, जिससे ये गरीबों की नौकरी लेने का काम ना करें.