फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह ने फरीदाबाद के सभी पुलिस उपायुक्तों तथा सहायक पुलिस आयुक्तों की बैठक में कहा कि फरीदाबाद को हर तरह के अपराध से मुक्त करने के लिए विभिन्न युक्तियां अपनाई जा सकती हैं. जेल से सजा पूर्ण होने के उपरांत, पेरोल पर या जमानत पर आए बंदी अपराधियों से संपर्क बनाए रखने वाले व्यक्तियों और फरीदाबाद में सक्रिय सभी अपराधियों की फोटो सहित पूर्ण विवरण के साथ एक सूची सभी नाकों, पीसीआर, राइडर व गश्त पार्टियों को उपलब्ध करवा दी जाए.
उन्होंने कहा सूची में से रोजाना पांच-सात लोगों से पुलिसकर्मी मिलें और उनके साथ वार्तालाप करें. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को अपराध मुक्त कराना ही हमारा लक्ष्य है. कई बार व्यक्ति बड़े मामूली कारणों से अपने लक्ष्यों से भटक जाता है और अपराध की दुनिया में पहुँच जाता है.
उन्होंने ने कहा कि किसी भी प्रकार की सजा का अंतिम उद्देश्य व्यक्ति की सोच में सुधार करके उसे एक नई दिशा प्रदान करना है. इसके लिए उनसे बातचीत करना, उनके दुख तकलीफ में उनकी छोटी-मोटी मदद करना या संभव हो तो उन्हें कोई काम दिलवा देना, ऐसा करके उनकी सोच में परिवर्तन किया जा सकता है. और उन्हें अपराध की दुनिया से बाहर निकाला जा सकता है.
ये भी पढ़ें:अब पानीपत में भी होगी कोरोना की जांच, जल्द शुरू होगी लैब