बल्लभगढ़: सेक्टर2 की हुडा मार्केट (Huda Market Sector 2 Ballabhgarh) में नारियल पानी बेचने वाले कृष्णा को कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर धमकी भरे कॉल (coconut water seller threatened in ballabhgarh) आ रहे हैं. जिसको लेकर कई संगठन कृष्णा की फेवर में आ गए हैं. अब पुलिस ने भी मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
आपको बता दें पिछले कई दिनों से नारियल पानी बेचने वाले कृष्णा ने घोषणा की थी कि जो भी शख्स कश्मीर फाइल्स फिल्म देख कर आएगा और मूवी की टिकट दिखाएगा. उसे मुफ्त में वो नारियल पानी पिलाएगा. मुफ्त पानी पिलाने का ये सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा था. अब अचानक से नारियल पानी बेचने वाले कृष्णा को धमकी भरे फोन आने लगे हैं. कृष्णा की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद कोर्ट ने नशा तस्करी की तीन दोषी महिलाओं को सुनाई 10-10 साल कैद की सजा
वहीं कई सामाजिक संगठन कृष्णा का समर्थन में आ गए हैं. जान से मारने की धमकी मिलने के बाद भी कृष्णा का कहना है कि वो ये काम नहीं रोकेगा. जब तक उसका मन होगा तब तक वो इस काम में लगा रहेगा. कृष्णा ने कहा कि वो किसी की धमकी से डरने वाला नहीं है. जब तक उसका मन चाहेगा तब तक वो कश्मीर फाइल्स फिल्म की टीकट लेकर मुफ्त नारियल पानी पिलाता रहेगा. पुलिस के मुताबिक कृष्णा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के के पीछे भेजा जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP