फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद की पृथला विधानसभा के फतेहपुर गांव बिल्लौच से विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत की. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विजय भारत संकल्प यात्रा आज से शुरू हो रही है. जो ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों में अगले दो महीने तक चलेगी. उन्होंने गांव वासियों को कहा कि ये आपका सौभाग्य है कि इस संकल्प यात्रा की शुरुआत आपके गांव से हो रही है.
मुख्यमंत्री ने गांव वासियों को अपने दिल पर हाथ रखकर संकल्प करने की शपथ दिलाई 'हम भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लेते हैं और गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे. हम भारत की एकता को मजबूत और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे. गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे और देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे.'
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जातिवाद में विश्वास नहीं रखते. देश में दो ही जातियां हैं. एक अमीर और एक गरीब. जब भी जातिगत को लेकर हमारे मन में कोई बात आएगी, तो हम सिर्फ और सिर्फ गरीबों के लिए ही काम करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे हरियाणा को अपना परिवार मानता हूं. हर कोई अपने परिवार के लिए काम करता है. इस तरह मैं भी अपने परिवार के लिए काम कर रहा हूं.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने जितना काम किया. हमने उनसे डबल किया और खर्च भी उनसे कम किया. सीएम ने कहा कि प्रदेश में हमने करप्शन को खत्म किया है. इस मौके पर सीएम ने पेंशन बनवाने वाले बुजुर्गों से बातचीत की. एक बजुर्ग ने बताया कि उनकी पेंशन नहीं बन पा रही थी, लेकिन यहां पर उनकी पेंशन बिना कुछ लिए दिए और भाग दौड़ किए बिना हाथों हाथ बना दी गई.
अगले महीने से पेंशन मिलनी भी शुरू हो जाएगी. ये सरकार का बहुत ही बढ़िया काम है. बुजुर्ग ने कहा कि हम सभी तह दिल से सरकार का धन्यवाद करते हैं. एक अन्य लाभार्थी ने बताया कि वो अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने आया था, जो यहां बिना भाग दौड़ के बन गया है. उसने कहा कि सरकार के कामों से हम बहुत खुश हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कैंसर मरीज़ों को बड़ी राहत, मिलेगा हर महीने भत्ता, कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला