फरीदाबादः बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा फरीदाबाद पहुंची. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद को बड़ी सौगात देते हुए करीब 400 करोड़ रुपए से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय विज्ञान भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पूरे हरियाणा और उत्तर भारत का सबसे बड़ा विज्ञान भवन बनेगा.
इज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर सीएम ने कहा कि हम 14 नंबर से तीसरे नंबर पर आ गए हैं और अगले 1 साल में हम पहले नंबर पर होंगे. इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
वहीं शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक डी सुरेश ने कहा कि ये सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय विज्ञान भवन होगा, जो 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि दिल्ली के नजदीक होने की वजह से इसका सभी को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विज्ञान भवन बनने के बाद दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होने वाले कार्यक्रम भी यही आयोजित होंगे.