फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग की टीम ने फरीदाबाद के एचएसवीपी यानी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग में छापेमारी की. सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एचएसवीपी विभाग के सर्वे कार्यालय में सरकारी कर्मचारी की जगह पर प्राइवेट लोग काम कर रहे हैं. जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के डीएसपी मनीष सहगल ने टीम का गठन किया. इसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.
इस दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम ने दो ऐसे लोगों को हिरासत में लिया जो सरकारी कर्मचारी की जगह काम कर रहे थे. जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अन्य दस्तावेजों की छानबीन की. सीएम फ्लाइंग डीएसपी मनीष सहगल ने बताया कि सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि फरीदाबाद के एचएसबीपी विभाग की सर्वे ब्रांच से कई तरह की शिकायतें आ रही थी. हमें पता चला कि सरकारी कर्मचारी की जगह पर प्राइवेट व्यक्ति द्वारा काम करवाया जा रहा है. जिसकी वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही थी. दोनों कर्मचारी पहले यहां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम कर रहे थे. कांट्रेक्ट खत्म होने के बाद भी ये यहां पर काम कर रहे हैं.
सीएम फ्लाइंग की टीम अपने साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर गई है. ये भी जांच की जा रही है कि जो व्यक्ति यहां पर काम करते हुए पाए गए हैं. वो कॉन्ट्रेक्ट बेस पर है या नहीं. इस बात का पता लगाया जा रहा है. अगर ये बाहरी व्यक्ति हुए तो इनपर कार्रवाई की जाएगी. जिसने इन दोनों को लगाया उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.