बल्लभगढ़: हरियाणा में इन दिनों सीएम फ्लाइंग का छापा लगातार पूरे राज्यों के शहरों में अलग-अलग विभागों पर पड़ रहा हैं. जहां से भी सीएम फ्लाइंग को सूचना मिलती है वहां के लिए टीम तैयार करके सीएम फ्लाइंग तुरंत रवाना हो जाती है. इसी कड़ी में सीएम फ्लाइंग ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ (CM Flying Raid in Ballabhgarh) में 5 राशन डिपो पर छापा मारा है जहां से 365 क्विंटल गेहूं का घपला सामने आया है.
दरअसल फ्लाइंग के उपाध्यक्ष राजेश चेची को एक सूचना मिली थी कि उपभोक्ताओं को डिपो धारक द्वारा गेहूं नहीं मिल पा रहा है. जिसकी सूचना मिलते ही राजेश चेची ने बल्लभगढ़ में राशन डिपो पर छापेमारी की. राजेश चेची ने बताया कि उनको लगातार शिकायत मिल रही थी कि डिपो धारक उपभोक्ताओं को गेहूं (Fraud of wheat in ration depot) ठीक तरह से नहीं बांट रहा है.
उसके बाद उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और पुलिस की मदद से सबसे पहले सुभाष कॉलोनी में रुचि के डिपो पर छापा मारा. जहां पर ना तो डिपो धारक मिली और ना ही कहीं पर डिपो मिला आसपास के लोगों से पूछताछ की तो वहां भी डिपो धारक द्वारा उपभोक्ता को गेहूं ना बांटने की खबर मिली. जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग के डिपो कोड नंबर से पता किया.
जुलाई 2022 तक 64 हजार 902 किलोग्राम गेहूं आया था. जो ग्राहक को देने की बजाय इधर-उधर कर दिया गया. वहीं सुभाष कॉलोनी में ही मुकेश के डिपो की जांच की तो वहां पर 33 क्विंटल गेहूं का घपला (Fraud of wheat in Ballabhgarh) सामने आया. सुभाष कॉलोनी में ही लक्ष्मण शर्मा के डिपो की जांच की तो वहां पर भी 160 क्विंटल गेहूं और 9 क्विंटल बाजरे का घपला मिला.
सीएम फ्लाइंग ने आदर्श नगर में आशा शर्मा के डिपो की जांच की वहां पर 13 क्विंटल गेहूं और 14 क्विंटल बाजरे का घपला सामने आया. जिसके बाद थाना आदर्श नगर में डीपो धारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया. वहीं श्याम कॉलोनी में श्रीराम शर्मा के डिपो की जांच की तो वहां पर भी 82 क्विंटल बाजरे और साढ़े तीन क्विंटल गेहूं (Fraud of wheat in Ballabhgarh) का घपला मिला.
श्रीराम शर्मा डिपो के खिलाफ थाना शहर पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया गया. आदर्श नगर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि उनके यहां पर चार डिपो संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि एक मुकदमा थाना शहर पुलिस में दर्ज किया गया है. अभी तक किसी भी डिपो संचालक को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने की तैयारी में सरकार !
गौरतलब है कि सीएम फ्लाइंग मुख्यमंत्री द्वारा बनाया गया एक स्पेशल टीम है जो डायरेक्ट सीएम ऑफिस को रिपोर्ट करता है. किसी भी विभाग में कहीं भी जाकर सीएम फ्लाइंग छापेमारी (CM Flying in Action Mode) कर सकता है. आपको बता दें सीएम फ्लाइंग लगातार पूरे शहर में छापेमारी कर रहे इससे पहले भी सीएम फ्लाइंग में कई जगहों पर छापेमारी करके घपलेबाजों को जेल भेजा है.