फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को सिटी बस सेवा के रूप में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जल्द ही फरीदाबाद की सड़कों पर सिटी बस में लोग सफर करते हुए नजर आएंगे. इस सिटी बस सेवा से फरीदाबाद को ग्रेटर फरीदाबाद से भी जोड़ा जाएगा. ये जानकारी परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद में थ्री व्हीलर से बढ़ रहे प्रदूषण से शहर को निजात दिलाने के लिए फरीदाबाद में सिटी बस सेवा शुरू किया जाएगा. इस सिटी बस सेवा की देखरेख (एफएमडीए) यानी फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा की जाएगी.
कांग्रेस सरकार में बस नाम की चलाई गई थी सिटी बस सेवा: परिवहन मंत्री
कांग्रेस सरकार में फरीदाबाद में पहले भी चलाई गई सिटी बस सेवा के फेल होने को लेकर मूलचंद शर्मा ने कहा कि उस वक्त केवल नाम की ही सिटी बस चली थी, लेकिन इस बार पूरे फरीदाबाद को सिटी बस सेवा का लाभ मिलेगा.
फरीदाबाद की सड़कों पर 40 बसें उतारी जाएंगी
परिवहन मंत्री ने कहा कि इस बार सिटी बस सेवा के अंतर्गत फरीदाबाद में 40 बसें सड़कों पर उतारी जाएगी. इन बसों में कोई भी व्यक्ति सफर कर सकेगा. उन्होंने कहा कि इस सिटी बस सेवा से ग्रेटर फरीदाबाद को भी जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद में अभी तक लोगों के आवागमन के लिए परिवहन की कोई सुविधा नहीं थी, लेकिन सिटी बस सेवा शुरू होने से ग्रेटर फरीदाबाद के लोग भी इन बसों से सफर कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: पानीपत: 20 करोड़ की GST चोरी के आरोप में तारकोल व्यापारी गिरफ्तार, 2 दिन तक चली रेड
एफएमडीए करेगी बसों की देखरेख: मूलचंद शर्मा
मूलचंद शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद शहर में जल्द शुरू होने जा रही सिटी बस सेवा की देखरेख की जिम्मेदारी एफएमडीए को दी गई है. एफएमडीए इस बस सेवा को अपने नियंत्रण में रखेगा. फरीदाबाद में आने वाले दिनों में लोगों के आवागमन की समस्या खत्म हो जाएगी. इससे पहले गुरुग्राम में भी जीएमडीए की तरफ से सिटी बस सेवा शुरू की गई थी. उसी की तर्ज पर अब फरीदाबाद की सड़कों पर सिटी बस दौड़ती नजर आएंगी.