ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने फरीदाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:49 PM IST

प्रदेश में हो रही ऑक्सीजन की कमी के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक्शन मोड में हैं. मुख्यमंत्री ऑक्सीजन की उपलब्धता और कोरोना को लेकर किए जा रहे इंतजामों का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को फरीदाबाद पहुंचे.

Chief Minister Manohar Lal in faridabad
Chief Minister Manohar Lal in faridabad

फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को फरीदाबाद के गांव छायंसा में बने गोल्ड फील्ड अस्पताल में पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अस्पतालों पर मरीजों की संख्या ज्यादा होने से प्रेशर बना है. ऐसे में ऑक्सीजन को लेकर जो कठिनाई सामने आ रही थी उसका हल प्रदेश सरकार के द्वारा निकाल लिया गया है. हिसार और पानीपत में डीआरडीओ की सहायता से 500-500 बेड के दो अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने फरीदाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर

उन्होंने कहा कि गांव छांयसा गोल्ड फील्ड अस्पताल 100 बेड का कोविड-हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही अस्पताल सामग्री यहां पर पहुंच जाएगी. ये पूरी तरह से आर्मी अस्पताल होगा जिसके लिए पालमपुर से आर्मी स्टाफ को भी मंगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: हरियाणा में बनाया गया ऑक्सीजन कंट्रोल रूम, 3 आईएएस और 6 HCS अधिकारी तैनात

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी और कमी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पताल में इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. प्राइवेट सेक्टर में जरूर इसकी कमी आई है क्योंकि प्राइवेट अस्पतालों को अलग से कोटा दिया जाता है. कालाबाजारी को लेकर इन इंजेक्शन के डीलरों पर और मार्केट पर अधिकारियों की पूरी नजर है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. प्रदेश को अब तक 160 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल रहा था और अब केद्र की मंजूरी के बाद 40 मीट्रिक टन का कोटा और बढ़ा दिया गया है. अब हरियाणा को 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगी. इसके अलावा 40 एमटी के लिए और प्रयास किए जा रहे हैं ताकि हरियाणा को 240 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल सके.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों से मांगी मदद, कहा- 'इस समय शहर को आपकी जरूरत है'

फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को फरीदाबाद के गांव छायंसा में बने गोल्ड फील्ड अस्पताल में पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अस्पतालों पर मरीजों की संख्या ज्यादा होने से प्रेशर बना है. ऐसे में ऑक्सीजन को लेकर जो कठिनाई सामने आ रही थी उसका हल प्रदेश सरकार के द्वारा निकाल लिया गया है. हिसार और पानीपत में डीआरडीओ की सहायता से 500-500 बेड के दो अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने फरीदाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर

उन्होंने कहा कि गांव छांयसा गोल्ड फील्ड अस्पताल 100 बेड का कोविड-हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही अस्पताल सामग्री यहां पर पहुंच जाएगी. ये पूरी तरह से आर्मी अस्पताल होगा जिसके लिए पालमपुर से आर्मी स्टाफ को भी मंगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: हरियाणा में बनाया गया ऑक्सीजन कंट्रोल रूम, 3 आईएएस और 6 HCS अधिकारी तैनात

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी और कमी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पताल में इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. प्राइवेट सेक्टर में जरूर इसकी कमी आई है क्योंकि प्राइवेट अस्पतालों को अलग से कोटा दिया जाता है. कालाबाजारी को लेकर इन इंजेक्शन के डीलरों पर और मार्केट पर अधिकारियों की पूरी नजर है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. प्रदेश को अब तक 160 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल रहा था और अब केद्र की मंजूरी के बाद 40 मीट्रिक टन का कोटा और बढ़ा दिया गया है. अब हरियाणा को 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगी. इसके अलावा 40 एमटी के लिए और प्रयास किए जा रहे हैं ताकि हरियाणा को 240 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल सके.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों से मांगी मदद, कहा- 'इस समय शहर को आपकी जरूरत है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.