फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम बॉर्डर की टीम ने सस्ती शराब को ब्रांडेड बोतलों में भरकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह सस्ती शराब को विभिन्न मार्का के लेवल लगाकर ठेकों पर सप्लाई करता था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने फरीदाबाद के 8 ठेकों पर फरीदाबाद एक्साइज विभाग के साथ रेड डाली. आरोपी के खिलाफ पहले से ही एक्साइज के 18 मामले दर्ज हैं. वह फरीदाबाद कोतवाली पुलिस थाना का 'बैड कैरेक्टर' है.
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी की टीम ने सूचना के आधार कार्ड 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ पर खुलासा हुआ है कि आरोपी ब्रांडेड शराब की बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेचते थे. आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने फरीदाबाद के 8 ठेकों पर एक्साइज टीम के साथ दबिश दी थी. इनमें से 3 ठेकों पर आरोपियों द्वारा सप्लाई की गई थी.
पढ़ें : कुरुक्षेत्र में शराब के ठेके पर लूट मामला: ढाई साल बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
फरीदाबाद में इन दिनों नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है. ऐसे में पुलिस और क्राइम ब्रांच मिलकर साझा ऑपरेशन कर रही है. जिसके तहत हर जगह नशे के खिलाफ और मिलावटी शराब के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने इस मामले में बताया कि पुलिस ने आरोपी चरण सिंह और निखिल सिंह को गिरफ्तार किया गया है. चरण सिंह एनआईटी और निखिल दिल्ली के मधु विहार का रहने वाला है.
पढ़ें : नशा तस्करों के ठिकानों पर रेड करने गए पुलिसकर्मियों पर पथराव, महिला पुलिसकर्मी समेत दो घायल
आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली फरीदाबाद में अवैध शराब की सप्लाई की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शराब को अन्य कई स्थानों पर सप्लाई करते थे. चरण सिंह के खिलाफ पहले से एक्साइज के 18 मामले दर्ज हैं. आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.