फरीदाबाद: शुक्रवार को फरीदाबाद पुलिस ने कार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी फरीदाबाद समेत दिल्ली एनसीआर, मथुरा, पुणे में जाकर पहले कारों की रेकी करते थे. आरोपियों के निशाने पर लग्जरी कारें रहती थी. ये लोग विशेष डिवाइस से कार की नकली चाबी बनाते और कारों को आसानी से चुरा लेते.
कार चुराने के बाद कार की नंबर प्लेट बदलकर आरोपी उसका इस्तेमाल करते थे. डीसीपी हेमेंद्र मीणा ने बताया कि आरोपी फरीदाबाद में लगातार लग्जरी गाड़ियों की चोरी कर रहे थे. इस मामले में बड़खल और एनआईटी क्राइम ब्रांच की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस ग्रुप के लगभग 8 सदस्य हैं. जिनमें से चार सदस्यों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है.
बाकी चार लोगों की तलाश जारी है. इस गिरोह का जो मास्टरमाइंड है. उसका नाम मुन्ना पंडित है, जो मथुरा का रहने वाला है. इसके अन्य साथी इमरान साहिल और सुनील हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी हेमेंद्र मीणा ने बताया कि मुन्ना पंडित का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इसके खिलाफ गाजियाबाद, मथुरा और पुणे में आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपियों के कब्जे से चोरी की कारें बरामद की है.
पुलिस ने चोरों से दो फॉर्च्यूनर, एक क्रेटा और एक ब्रेजा गाड़ी बरामद की गई है. इसके अलावा वारदात में प्रयोग की गई स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद की गई है. आरोपियों ने 10 से 11 वारदात फरीदाबाद में करने की बात कबूली है. डीसीपी मीणा ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इसे बाकी बची गाड़ियां और उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जा सके.