फरीदाबाद: सोमवार को फरीदाबाद के किरोशीपुर इलाके में बाइक और कार की भिड़ंत (Car and bike collision in Faridabad) हो गई. हादसे में बाइक चला रहे नाबालिक बच्चे समेत उसके साथ बाइक पर बैठे तीन दूसरे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को फरीदाबाद बादशाह खान अस्पताल में भर्ती किया गया. गंभीर हालत को देखते हुए उसके बाद उनको दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए रेफर किया गया है. जहां सभी की हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक ये चारों बच्चे आज सुबह घर में किसी को बिना बताए बाइक लेकर सड़क पर मस्ती करने के लिए निकले थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. बाइक पर बैठे बच्चे के मुताबिक उनमें से एक बच्चा बाइक चला रहा था और 3 लोग उसके पीछे बैठे थे. तभी सामने से एक सेंट्रो कार आ गई, जिसने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गये.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. यहां तक की कार की छत भी पिचक गई. बाइक और कार की टक्कर कितनी जबरदस्त रही होगी इसका अंदाजा सेंट्रो कार का बोनट, उसका सामने का शीशा और छत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में भर्ती कराया.
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक उन्होंने 112 नम्बर पर हादसे की जानकारी दी थी लेकिन तब तक पुलिस या एम्बुलेंस नहीं पहुंची. उससे पहले उन्होंने घायल बच्चों को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में भर्ती करा दिया. जहां सभी को प्राथमिक उपचार देकर दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.