फरीदाबाद: बल्लभगढ़ सेक्टर 3 में घर के अंदर छात्रा के साथ बलात्कार की कोशिश के बाद हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से लोगों में काफी गुस्सा है. गुस्साए लोगों ने कैडल मार्च निकाला.
क्या है मामला?
बता दें कि घर में अकेली छात्रा के साथ आरोपी ने पहले बलात्कार करने की कोशिश की. जब आरोपी इस कोशिश में नाकाम रहा तो फिर उसने लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी थी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नाराज लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
नाराज सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर लड़की को श्रद्धांजलि दी. नाराज महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी पर सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है. नाराज महिलाओं का कहना है कि आरोपी को हर चौराहे पर पीटा जाए.
ये भी पढ़े:-वेल्डिंग की चिंगारी से डेयरी में लगी आग, 2 दर्जन पशु जिंदा जले
वहीं लड़की के पिता का कहना है कि प्रशासन आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दे. जिससे उनको और उनकी बेटी को इंसाफ मिल सके.