फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में मेगा सफाई अभियान (mega cleanliness drive in ballabhgarh) की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों को कूड़ा उठाने वाले 50 वाहन भी वितरित किए. मूलचंद शर्मा ने शहर में सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए. मूलचंद शर्मा ने कहा कि शहर की साफ सफाई के लिए मेगा सफाई अभियान की शुरुआत की गई है.
इस अभियान के तहत शहर के हर हिस्से से तेजी से कूड़ा कचरा उठाया जाएगा. मेन बाजार में कूड़े का उठान नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. जिसको लेकर बल्लभगढ़ नगर निगम (ballabhgarh municipal corporation) अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री ने बैठक की. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (cabinet minister moolchand sharma) ने निगम अधिकारियों को इस समस्या के समाधान करने के आदेश दिए.
मीडिया से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि साल 2014 के बल्लभगढ़ में और साल 2021 के बल्लभगढ़ में जमीन आसमान का अंतर साफ दिखाई देता है. बल्लभगढ़ के लोगों को पता है कि बल्लभगढ़ में 2014 में किस तरह के काम होते थे और अब किस तरह के काम हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल ने लगाया जनता दरबार, प्रतिनिधिमंडलों की सुनी शिकायतें
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में उनको समय लगा है, लेकिन अब लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. बल्लभगढ़ में भाजपा के कार्यकाल में सबसे ज्यादा काम हुआ है. यहां की सबसे बड़ी सीवरेज और पानी निकासी की समस्या को पूरी तरह से ठीक करने का काम किया गया है. जिसके बाद लोगों को साफ व स्वच्छ पानी मिल पाया है. पानी निकासी के लिए अलग-अलग बूस्टर बनाए गए हैं. जिसके चलते लोगों के घरों के सामने होने वाले जलभराव से उनको मुक्ति मिली है.