फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट 2020-21 पेश कर दिया है. बजट में कई वर्गों के लिए खास योजनाएं थी तो कई बड़ी घोषणाएं भी की गई. ईटीवी भारत व्यापारियों के बीच पहुंचा और जाना कि आखिर उनकी बजट पर क्या प्रतिक्रिया है.
व्यापारियों के बीच पहुंचा ईटीवी भारत
हरियाणा के बजट से फरीदाबाद के व्यापारी नाखुश नजर आए. व्यापारियों ने कहा कि उन्हें बजट से काफी सारी उम्मीदें थी, लेकिन उनके हाथ सिर्फ और सिर्फ निराशा लगी है. व्यापारियों ने कहा कि बजट में ना तो व्यापारियों को टैक्स में किसी प्रकार की छूट दी गई है, ना ही उनकी सुरक्षा को लेकर किसी तरह का कोई प्रावधान किया गया है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के बजट पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल को बताया 'फेल्ड मैन'
बजट से नाखुश दिखे व्यापारी
उन्होंने कहा कि आसानी से व्यापार करने के लिए भी व्यापारियों को किसी प्रकार की सुविधा इस बजट में नहीं दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन को आशा थी कि केंद्र सरकार के बजट पास होने के बाद अब राज्य सरकार के बजट में उनको कई चीजों का लाभ मिलेगा, लेकिन उनको इस बजट में किसी प्रकार का कोई लाभ मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. व्यापारियों ने कहा कि इस बार भी प्रदेश सरकार ने व्यापारियों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया.