फरीदाबाद नगर निगम की टीम ने गुरुवार को सरकारी जमीन पर कब्जे को छुड़वाया. बुलडोजर के जरिए फरीदाबाद प्रशासन की टीम ने सरकारी जमीन पर बने मकानों को ढहाने की कार्रवाई की. इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. सरकारी जमीन पर कब्जा कर रह रहे लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की भारी विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल के सामने उनकी एक ना चली. जमाई कॉलोनी में फरीदाबाद नगर निगम की टीम ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके बैठे लोगों को हटाया.
फरीदाबाद नगर निगम के एडवोकेट सतीश आचार्य ने बताया कि लोग जमाई कॉलोनी के पास सरकारी जमीन पर कब्जा करके घर बनाकर रह रहे थे. जो पूरी तरह से अवैध था. इससे पहले कई बार यहां पर कार्रवाई की जा चुकी है. एक बार फिर से कार्रवाई की जा रही है. कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, इसके बावजूद भी जगह को खाली करवा लिया गया है. फिलहाल कुछ लोग खुद से ही अपने सामान उठाकर लेकर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में नशा तस्कर की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, पुलिस ने ध्वस्त की 9 अवैध संपत्ति
गौरतलब है कि फरीदाबाद में इन दिनों लगातार नगर निगम द्वारा अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. जहां भी सरकारी जमीन पर लोगों द्वारा कब्जा किया गया है. उस कब्जे को हटाया जा रहा है और इस ऑपरेशन के तहत फरीदाबाद में लगभग नगर निगम ने दो दर्जन से ज्यादा सरकारी जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया है. इसी कड़ी में जमाई कॉलोनी में भी नगर निगम की टीम ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाए गए मकानों को तोड़ा. वहीं फरीदाबाद प्रशासन से साफ किया कि अवैध निर्माण के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी.