फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की गुरुग्राम नहर में शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मृतक के शव को नहर से निकालकर बादशाह खान अस्पताल में भिजवा दिया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है.
बता दें कि बल्लभगढ़ की गुरुग्राम नहर में शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. फायर ब्रिगेड की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया. पुलिस शव की पहचान करने में जुट गई है.
ये भी जानें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई : डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए अध्यादेश, होगी सात साल तक की जेल
पुलिस के मुताबिक शव गुरुग्राम कैनाल में बहता हुआ मिला है और उन्होंने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक की पहचान की जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई है.